Move to Jagran APP

प्रदेश में कानून का राज, गोली का जवाब गोली से : डीजीपी ओपी स‍िंह Shamli News

शामली में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। कहा कि प्रदेश में अपराध का सफाया कर व्यापारियों को एक सुरक्षित वातावरण दिया।

By Taruna TayalEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 02:36 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 02:36 PM (IST)
प्रदेश में कानून का राज, गोली का जवाब गोली से : डीजीपी ओपी स‍िंह Shamli News
प्रदेश में कानून का राज, गोली का जवाब गोली से : डीजीपी ओपी स‍िंह Shamli News
शामली, जेएनएन। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया गया है। पुलिस ने पूरे प्रदेश से अपराध को मिटाया है। गोली का जवाब गोली से दिया गया है। प्रदेश की पुलिस ने अपने व्यवहार में भी परिवर्तन किया है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं वाले सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाय गए है। प्रदेश में अपराध का सफाया कर व्यापारियों को एक सुरक्षित वातावरण दिया गया है। पुलिस के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व पुलिस पर गोली चलाने वालों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया जा रहा है।
भय का माहौल समाप्‍त
डीजीपी ओपी सिंह शामली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ नए भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा एक समय था जब शामली में अपराध हुआ करता था लेकिन आज पुलिस ने ऐसा माहौल बनाया है व्यापारी अपना कारोबार भयमुक्त होकर कर रहे हैं ऐसा कैराना ही नहीं पूरे प्रदेश में चल रहा है। व्यापारियों को पूरी तरह से सुरक्षित माहौल दिया गया है। जुलाई माह में 24 लाख बेटियों को सशक्तिकरण के तहत ट्रेनिंग दी गई। 12 हजार बदमाश पकड़े गए। कोई बदमाश पुलिस पर गोली चलाता है तो पुलिस भी जवाब देती है कई इनामी अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है। पुलिस मारने में विश्वास नहीं रखती, लेकिन जब पुलिस पर गोली चलती है तो जवाब देना पड़ता है। पिछले वर्ष में 32 प्रतिशत डकैती, लूट और बलात्कार की घटनाओं में कमी आई है। पूरे प्रदेश में अपराधियों की 200 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है भय का माहौल समाप्त हो गया है।
जल्‍द होगा पुलिस लाइन का उद्घाटन
शामली जनपद प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में एक है जल्द ही यहां पर पुलिस लाइन का उद्घाटन कराया जाएगा जो मुख्यमंत्री से कराने के प्रयास किए जाएंगे पुलिस लाइन जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगी। पीएसी बटालियन के लिए जमीन देख ली गई है। डीजीपी ने कहा परदेस में आतंकी एवं विदेशी लोगों पर पूरी निगाह रखी जा रही है। उसी का परिणाम है कि कुछ दिनों पूर्व वेस्ट यूपी से दो आतंकी पकड़े गए। हाल ही में म्यांमार निवासी लोगों को शामली में पकड़ा गया। प्रयागराज में कुंभ और हाल ही में कांवड़ यात्रा पूर्ण कराना चुनौती भरा कार्य था, लेकिन पुलिस ने इसे बखूबी सुरक्षा के माहौल में पूरा कराया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। पूर्व समय में पुलिस का बजट अट्ठारह हजार करोड़ था लेकिन योगी सरकार ने 6000 करोड बढ़ाकर पुलिस की मदद के लिए यह 24 हजार करोड़ कर दिया। इससे पुलिस एवं पीएसी कर्मियों के लिए आवासीय समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर मेरठ रेंज के एडीजी प्रशांत कुमार, डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी सहारनपुर दिनेश पी, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव, सांसद प्रदीप चौधरी, शामली विधायक तेजेंद्र निरवाल एमएलसी विरेंद्र सिंह, जिला अधिकारी शामली अखिलेश सिंह मौजूद रहे। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.