पुलिस के पास है इन 25 लोगों के मोबाइल नंबरों की लिस्ट, इनका आजाद से क्या है कनेक्शन?
खुफिया विभाग ने आजाद से जुड़े 25 लोगों के मोबाइल नंबरों की सूची प्राप्त की है। टीम ने आजाद के भाई शहजाद से इन नंबरों के बारे में पूछताछ की। पता चला है कि कुछ नंबर मोहल्ले के उन लोगों के हैं जो आजाद के साथ कोलकाता जमात में गए थे। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में आजाद भी शामिल है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुटी है।

शामली के कस्बा झिंझाना के मुहल्ला शेखा मैदान में सलारा में एटीएस द्वारा गुजरात में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी का मकान व आजाद सुलेमान। सौ. स्वजन
जागरण संवाददाता, शामली। कोलकाता में आजाद के साथ जमात पर गए लोगों से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है। टीम को 25 ऐसे लोगों के मोबाइल नंबरों की सूची मिली है, जो आजाद के संपर्क में थे। गुरुवार को खुफिया विभाग की एक टीम आजाद के घर पहुंची और उसके भाई शहजाद से उक्त 25 लोगों के नंबरों के संबंध में जानकारी की।
सूत्रों की माने तो पांच मोबाइल नंबर मुहल्ले में ही रहने वाले लोगों के हैं, जो आजाद के साथ कोलकाता जमात में गए थे। आजाद के भाई शहजाद ने बताया कि कोई स्थानीय टीम थी। जमात में आजाद के साथ गए लोगों के संबंध में पूछताछ करके गई है।
रविवार को गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक शामली के झिंझाना निवासी 20 वर्षीय आजाद है। एटीएस यूपी की टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, वहीं स्थानीय स्तर पर भी जांच शुरू हो गई। सूत्रों की माने तो टीम को 25 ऐसे मोबाइल नंबर की सूची मिली है, जो लगातार आजाद के संपर्क में थे।
ऐसे में आजाद के संपर्क में रहने वाले लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। कहीं आजाद से जुड़े लोगों की तो कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं है। गुरुवार को आजाद के भाई शहजाद ने बताया कि दो लोग आए थे और उन्होंने मोबाइल नंबर दिखाकर लोगों के संबंध में पूछताछ की।
लिस्ट में जिन लोगों के मोबाइल नंबर हैं, उनमें कुछ मुहल्ले के ही निवासी थे जो आजाद के साथ जमात में कोलकाता गए थे। टीम ने उक्त लोगों से बातचीत की या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो आजाद जिन लोगों से संपर्क में था उनमें शामली के अलावा बुढ़ाना और अन्य जगहों के है।
हालांकि अधिकारिक तौर पर फिलहाल इसकी पुष्टि हुई है। आजाद के पिता सुलेमान ने बताया कि ऐसी टीम रविवार को भी घर आई थी, लेकिन जो गुरुवार को टीम आई उन्होंने आजाद के भाई शहजाद से ही बातचीत की। बताया गया कि आजाद के साथ मुहल्ले निवासी पांच से सात युवक भी कोलकाता की जमात में अगस्त में गए थे। पुलिस और खुफिया विभाग के अलावा एटीएस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।