Move to Jagran APP

सर्वधर्म के नौनिहालों से बुजुर्गो तक अपील, आज अपनों के लिए बस दो मिनट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हमारे न जाने कितने अपनों को लील गई है। आपके प्रिय अखबार दैनिक जागरण की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 11:40 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 11:40 PM (IST)
सर्वधर्म के नौनिहालों से बुजुर्गो तक अपील, आज अपनों के लिए बस दो मिनट
सर्वधर्म के नौनिहालों से बुजुर्गो तक अपील, आज अपनों के लिए बस दो मिनट

शामली, जागरण टीम। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हमारे न जाने कितने अपनों को लील गई है। आपके प्रिय अखबार दैनिक जागरण की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इसमें कोरोना से जिदगी की जंग हारे दिवंगतों को श्रद्धांजलि, संक्रमण से लड़ रहे पीड़ितों के स्वस्थ होने की कामना व कोरोना योद्धाओं को सेल्यूट करने के लिए आप जिस भी धर्म से हैं, जहां भी हैं, वहीं से आज यानी बुधवार को 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करके सर्वधर्म प्रार्थना करें। क्या बोले लोग

loksabha election banner

कोरोना महामारी में बहुत से परिवारों के सदस्य काल का ग्रास हुए। अपनों को खोने की पीड़ा असहनीय होती है। दैनिक जागरण परिवार के साथ हम सभी ऐसे परिवारों को अपने शब्दों से साहस जरूर दे सकते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। सभी आज दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हों।

डा. रितु जैन, समाजसेवी

---

कोरोना की दूसरी लहर ने न जाने कितने परिवारों को अपनों से अलग कर दिया है। जिनके परिवार के सदस्य उन्हें छोड़कर चले गए, हम उनके दु:ख को तो कम नहीं कर सकते, लेकिन दैनिक जागरण की इस मुहिम से सभी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना तथा कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल तो बढ़ा सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार सभी से इसमें जुड़ने की अपील करता है।

डा. भूपेन्द्र कुमार, सह जिला नोडल अधिकारी एनएसएस

---

कोरोना महामारी से के कारण पूरी दुनिया में लाखों परिवार असहाय हो गए। महामारी ने मृतकों के स्वजन को अंतिम समय में विभिन्न धर्मो के परम्परानुसार अंतिम संस्कार को भी प्रभावित किया। दैनिक जागरण द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के मृतकों को श्रद्धांजलि देने की एक अच्छी पहल की गई है। मैं परमपिता से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना से असमय मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके स्वजनों को इस महान कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

-ज्ञानेश्वर तिवारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए शामली।

----

कोरोना महामारी की विभीषिका का दंश आज पूरा देश झेल रहा है। इस के कारण अनेक लोगों ने अपने स्वजन को खोया है और अनेक लोग आज भी इससे पीड़ित हैं। मैं ऐसे सभी परिवारों के प्रति, जिन्होंने इस संक्रमण में अपने स्वजनों को खोया, अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही जो आज भी संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

आलोक शर्मा, डीपीआरओ शामली

----

कोरोना महामारी को उन्होंने ही महसूस किया, जिन्होंने अपने स्वजन को खोया है। मैं कोरोना से हारे दिवंगतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। साथ ही संक्रमण से लड़ रहे पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मैं कोरोना योद्धाओं के जज्बे को तहेदिल से सलाम करती हूं जिनके लिए उनका धर्म ही सर्वप्रिय है।

आयुषी राणा, शामली जाने वालों को यूं भुलाया नहीं जा सकता। समय का अभाव यूं बुलाया नहीं जा सकता। देकर वो जख्म स्वर्ग में वास कर रहे होंगे। सूने घर में उनकी कमी को बताया नहीं जा सकता। कोरोना संक्रमण से जिंदगी गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

नितिन मुकेश, वरिष्ठ शिक्षक

---

कोविड-19 किसी एक व्यक्ति व समाज के लिए कष्ट दायक नहीं था। इस संकट की घड़ी में हर किसी के सामने समस्या थी। वह बहादुर थे जिन्होंने दूसरों की मदद में जान गवां दी। ऐसे लोगों के लिए मन में सम्मान बढ़ता है। आज नौ जून को दैनिक जागरण के साथ उनको श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही दूसरों को प्रेरित करेंगे।

-शंभूनाथ तिवारी, सीडीओ शामली

----

कोरोना महामारी के दौरान पूरा देश एक साथ हिम्मत से खड़ा था। कुछ लोगों ने कोरोना से हार कर अपनी जान गवां दी है। जो हमारे पास नहीं हैं, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ आज पूरा समाज खड़ा है। अपनों की याद में प्रार्थना करने की, जो पहल जागरण ने शुरू की है। वह सराहनीय है। आज हम सभी मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे।

-विनोद कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य देशभक्त इंटर कालेज

---

कोविड से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि व संक्रमितों के स्वस्थ होने के लिए जागरण परिवार की ओर से जो नौ जून की सुबह 11 बजे प्रार्थना के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा, वह सराहनीय है। आज मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।

-डा. रुचिता ढ़ाका, प्रधानाचार्य जैन कन्या इंटर कालेज

-----

कोविड की दूसरी लहर काफी घातक रही। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों को लोग भूल नहीं पा रहे हैं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है। उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती है, लेकिन जागरण परिवार की ओर से जो नौ जून यानी आज सुबह 11 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में आप सभी लोग भी जुड़ें।

-विकास कपूर, वरिष्ठ शिक्षक

----

ईश्वर से बस यही प्रार्थना है कि जिन लोगों ने कोरोना काल के चलते अपने प्राणों को खोया है, ईश्वर उनकी आत्माओं को मोक्ष दे एवं उनके परिवार को इस समय में ईश्वर से साहस एवं आशीर्वाद मिलता रहे यही कामना है।

-मुकुल आनंद

----

सारे सगे संबंधियों ने अपना हाथ छुड़ाया है। उन लोगों से भी इन योद्धाओं ने अनजाना रिश्ता निभाया है। शत बार नमन उन कोरोना योद्धाओं को, जिन्होंने कर्तव्य निभाया है।

-मनीष अली, स्वयंसेवक

----

कोरोना संक्रमण से हालात बहुत अधिक विकट रहे । कोरोना से कई लोग अपनी जान गवा चुके है। वहीं कई लोग अभी बीमार हैं, मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दैनिक जागरण की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करता हूं और समाज के लोग जागरण के सर्वधर्म अभियान से जुड़कर केारोना से लड़ रहे लोगों के लिए प्रार्थना करें।

आमिल सिद्दीक़ी, स्वयंसेवक

---

किसी के जाने की हानि किसी भी रूप में पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन संकट की इस घड़ी में आज हम सब एक होकर उनका स्मरण करके श्रद्धांजलि जरूरत दे सकते हैं।

-शिवम दीक्षित, शिक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.