Shahjahanpur : पड़ोसी को फंसाना चाहता था, इसलिए अपने बेटे की कर दी हत्या- इस तरह ली लड़के की जान
UP News in Hindi एसपी अशोक कुमार मीणा ने एसओजी को भी राजफाश के लिए जुटाया था। जांच की तो पता चला कि जिन लोगों पर शाम में अपहरण का आरोप लगाया है वे रात नौ बजे तक नमकीन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शक होने पर मंगलवार को संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बच्चों के विवाद में पत्नी की पिटाई का बदला लेने के लिए ग्रामीण ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। उसने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने पांच वर्षीय बेटे को नदी में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। जांच में सच्चाई सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंधौली के तिउलक गांव निवासी संजीव ने सोमवार को गांव के विवेक सहित आठ लोगों के विरुद्ध तहरीर दी थी, जिसमें उन लोगों पर पांच वर्षीय बेटे गौरव का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने एसओजी को भी राजफाश के लिए जुटाया था। जांच की तो पता चला कि जिन लोगों पर शाम में अपहरण का आरोप लगाया है, वे रात नौ बजे तक नमकीन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शक होने पर मंगलवार को संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी।
मानसिक रूप से कमजोर बेटे को बनाया ढाल
उसने बताया कि कुछ समय पूर्व विवेक के बेटे आयुष का झगड़ा उसके बेटे गौरव से हो गया था। उसकी पत्नी नन्ही देवी शिकायत करने गई तो विवेक की पत्नी प्रीति ने नन्ही को पीट दिया। पत्नी ने घर आकर पूरी बात बताई और कहा कि उसकी गांव में बेइज्जती हो गई है, जिस पर उसने तय कर लिया कि विवेक व उसके स्वजन को जेल भिजवाएगा। उसका बेटे गौरव मानसिक कमजोर था। इसलिए उसकी हत्या करके उन लोगों को फंसाने की योजना बना ली।
नदी में धक्का देकर मार डाला
सोमवार को शाम छह बजे वह घर से गौरव को दवा दिलाने के बहाने स्कूटी से ले गया। चिनौर में अपनी व बेटे की दवा ली। उसेक बाद गांव नियामतपुर होते हुए रिंग रोड पर आ गया। वहां तिउलक गांव में खन्नौत नदी के पुल पर आकर स्कूटी खड़ी कर दी और गौरव को पुल के किनारे रेलिंग पर बैठा दिया। कुछ देर बात करते हुए उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में जा गिरा। इसके बाद घर पर आकर स्वजन को बताया कि विवेक, उसके पिता बाबूराम आदि ने गौरव का अपहरण कर लिया है।