Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में एडीएम ने पकड़े नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहन, तीन को किया सीज, 10 के चालान

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:07 PM (IST)

    शाहजहांपुर में एडीएम ने स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन वाहनों को सीज किया गया और दस वाहनों का चालान किया गया। यह कार्रवाई स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले जो स्कूली वाहन यातायात पुलिस व परिवहन विभाग को नजर नहीं आ रहे थे उन्हें गुरुवार को एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने पकड़ लिया। तीन वाहनों को सीज करवा दिया जबकि 10 से अधिक वाहनों के चालान कटवाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में बड़ी संख्या में वाहन नियमों की अनदेखी कर चलाए जा रहे हैं। ई रिक्शा, वैन आदि से स्कूली बच्चों काे जान जोखिम में डालकर लाया और ले जाया जाता है। तीन दिन पहले पुवायां में चलते स्कूली वाहन का दरवाजा खुल गया था, जिसे कक्षा तीन की छात्रा मनप्रीत गिरकर घायल हो गई थी। उसके हाथ-पैर व पांच दांत टूट गए थे।

    इसके बाद दैनिक जागरण ने नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों को लेकर खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसमे बिना परमिट, फिटनेस आदि के स्कूली वाहन चलते मिले। क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने से भी चालक बाज नहीं आ रहे थे, लेकिन परिवहन विभाग व यातायात पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं थी।

    दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों का एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने संज्ञान लिया। वह सुबह ही कैंट समेत कई क्षेत्राें में पहुंच गए जहां उन्होंने तीन ई रिकशा सीज करवा दिए जो बिना नंबर प्लेट के स्कूली बच्चों को ले जा रहे थे। जबकि 10 से अधिक वाहनों का चालान कटवा दिया। एडीएम ने कहा कि अभियान लगातार चलेगा। अभिभावकों से भी संवाद किया जाएगा ताकि बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेजा जा सके।