Move to Jagran APP

शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री ने किया तीन गोदामों का लोकार्पण, बोले- मजबूत होंगी सहकारी समितियां

Cooperation Minister JPS Rathor in Shahjahanpur शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया तीन गोदामों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गोदाम निर्माण से सहकारी समितियां मजबूत होंगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना पर भी बल दिया।

By Jagran NewsEdited By: Ravi MishraPublished: Tue, 04 Oct 2022 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 05:36 PM (IST)
शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री ने किया तीन गोदामों का लोकार्पण, बोले- मजबूत होंगी सहकारी समितियां
शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री ने किया तीन गोदामों का लोकार्पण, बोले- मजबूत होंगी सहकारी समितियां

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Cooperation Minister JPS Rathor in Shahjahanpur : प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मंगलवार को गृह जनपद पहुंचे। उन्होंने पिंगरी पिंगरा, मौजमपुर तथा ढका गांव में सहकारिता विभाग की ओर से नव निर्मित 100 मीट्रिक टन क्षमता की गोदामों का लोकार्पण किया।

loksabha election banner

इस दौरान उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गोदाम निर्माण से सहकारी समितियां मजबूत होंगी। किसानों को उपज के भंडारण की सुविधा के साथ उचित मूल्य मिल सकेगा।

सहकारिता मंत्री जेपीएस (जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर) मंगलवार को दोपहर लखनऊ से सीतापुर होते हुए जनपद की सीमा पर पहुंचे। जहां गुुर्री चौकी पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पड़रा सिकंदरपुर के नरेंद्र सिंह, पर्वत सिंह समेत सहायक आयुक्त सहकारिता प्रवीण कुमार, डीसीबी जीएम सौरभ द्विवेदी आदि ने फूलमामला पहनाकर स्वागत किया।

इसके बाद सहकारिता मंत्री साधन सहकारी समिति मौजमपुर, पिंगरी पिंगरा, पिंगरा तथा ढका गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सांसद अरुण सागर, विधायक मानवेंद्र सिंह तथा अपने अनुज डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर की उपस्थित में आत्मनिर्भर योजना के तहत निर्मित गोदाम का लोकार्पण किया।

इस दौरान जन संवाद कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सहकारी संस्थाओं के साथ आमजन को आत्मनिर्भर व खुशहाल बनाने का आत्मनिर्भर भारत योजना (Aatmnirbhar Yojna) शुरू की है। इससे अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली आएगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, एसडीएम सतीश चंद्र, सहायक आयुक्त प्रवीण कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, अवधेश दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.