UP News: काम में लापरवाही ने बरसात में बढ़ाई मुसीबत, शाहजहांपुर में छह करोड़ रुपये से बनने वाली रोड का निर्माण अधूरा
शाहजहांपुर में ग्रीन रोड के निर्माण के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश से सड़क पर कीचड़ हो गई है जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही इस रोड का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिससे रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। अमर बलिदानी अहमद उल्ला शाह पार्क से तेल टंकी रोड होकर लिबास टेलर्स के शोरूम तक ग्रीन रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए खोदाई के चलते पूरी सड़क पर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है। गुरुवार को बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ की स्थिति पैदा हो गई। जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम-अर्बन (सीएम ग्रिड) योजना के तहत निर्माणाधीन ग्रीन रोड का कार्य पिछले सात माह से चल रहा है। छह करोड़ रुपये से बनने वाली 400 मीटर लंबी इस रोड का अभी तक आधा काम भी नहीं हो सका है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों के साथ ही राहगीरों व वाहन चालकों को रोजाना ही जूझना पड़ रहा है।
इस बीच बारिश होने पर स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जबकि यह रोड शहरी 70 प्रतिशत आबादी से रेलवे स्टेशन को जोड़ती है और रोजाना ही सैकड़ों लोग रेल यात्रा पर जाने के लिए इससे होकर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं।
इसके साथ ही सुभाषनगर कालोनी होकर नगरिया मोड़ से बरेली को जाने के लिए यह रास्ता सुगम माना जाता है। गुरुवार को सुबह से ही बारिश होने के चलते निर्माणाधीन ग्रीन रोड पर कीचड़ हो गई।
सबसे ज्यादा खराब स्थिति गुरुद्वारा कुटिया साहिब को जाने वाली गली हो गई। जहां पर बारिश का पानी भर गया है। इसके के साथ ही मेडिकल एजेंसी के पास भी सड़क पर कीचड़ हो गई है।
वहीं, चैबर बनाने और सीवर लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे हुए है, जिनमें बारिश का पानी भर गया है। जोकि मकानों की नीव में जा रहा है। इससे मकानों को नुकसान पहुंचने का डर भी लोगों को सताने लगा है।
ग्रीन रोड का कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए है। बारिश के दौरान कीचड़ होने से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कुछ न कुछ व्यवस्था कराई जाएगी।
-डाॅ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।