Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: इंटर छात्र अनुराग की हत्या के पांच आरोपी दोषी करार, उम्रकैद की हुई सजा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:22 PM (IST)

    शाहजहांपुर में डेढ़ साल पहले इंटर के छात्र अनुराग की हत्या के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अपर जिला जज नरेन्द्र नाथ पांडेय ने सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया। उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। घटना कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई रंजिश का परिणाम थी।

    Hero Image
    इंटर केे छात्र की हत्या में सगे भाइयों समेत पांच को उम्रकैद।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। घूरा डालने को लेकर हुए विवाद में पनपी रंजिश में डेढ़ वर्ष पूर्व कांट के लालपुर गांव निवासी इंटर के छात्र अनुराग की होली के अगले दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला, जिसमें डेढ़ वर्ष में ही निर्णय आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर जिला जज नरेन्द्र नाथ पांडेय ने सगे भाइयों समेत पांच को दोषी मानते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा दी। पांचों पर 39 हजार 500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

    कांट के लालपुर गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि होली के अगले दिन 26 मार्च 2024 को वह अपने पिता महेश पाल, चचेरे भाई अनुराग, चाचा प्रेमपाल और अपने भाई विवेक आदि के साथ घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे।

    इसी दौरान गांव के ही रामू, शिवांश, नीरज, अशोक व अनिल हाथों में असलाह लेकर आ गए। पांचो एक राय होकर ललकारते हुए बोले की सूचना सही है सबको एक साथ मार डालो। इतना कहकर उन लोगों ने वहां पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनके पिता होमगार्ड महेश पाल को गोली लग गई।

    वहां पर अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए वे लोग भागे तभी अखिलेश व रामू ने उनके भाई अनुराग को दौड़कर पकड़ लिया। उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और नीरज ने अनुराग के सीने से असलाह सटाकर गोली मार दी। जिससे अनुराग की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना के बाद आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया। मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में चला जहां शासकीय अधिवक्ता राजीव

    अवस्थी व अधिवक्ता अजीत सिंह के तर्क, साक्ष्य व गवाहों के बयान से सहमत होकर अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट नरेन्द्र नाथ पांडेय ने पांचो दोषियों को सजा सुनाई।

    इंटर की दी थी परीक्षा

    घटना से आठ माह पहले अखिलेश ने अरविंद के घर के पास घूरा डाल दिया था। गंदगी घर तक आने पर जब विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद डायल 112 टीम समझाकर चली गई थी। उसके बाद घूरा तो हट गया था, लेेकिन अखिलेश पक्ष ने रंजिश पाल ली थी। अनुराग ने इंटर की परीक्षा दी थी।