Sadbhavna Express : सद्भावना एक्सप्रेस में घुसे चोर, कई यात्रियों का समेट ले गए सामान
जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई। सुल्तानपुर जीआरपी थाने पहुंचने पर प्रवीन के अलावा छपरा जिले के द्विवारा थाना क्षेत्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : Sadbhavna Express ट्रेनों में चोरी व छिनैती की घटनाएं बंद नहीं हो रही है। सद्भावना एक्सप्रेस में चोर घुस गए। सुल्तानपुर, छपरा समेत कई जिलों के यात्रियों के मोबाइल व बैग चोरी कर ले गए। जिसकी प्राथमिकी सुल्तानपुर में पंजीकृत कराई गई, जो रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के लिए स्थानांतरित कर दी गई।
कई यात्रियों के सामान हुए चोरी
सुल्तानपुर जिले के लंभ्भुआ थाना क्षेत्र के पुरैना चंद्रभान गांव निवासी प्रवीन कुमार ने सुल्तानपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। जिसमे उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जाने के लिए सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे थे। शाहजहांपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर मोबाइल, तीन हजार नकदी चोरी हो गई। उन्होंने जब आस-पास बैठे अन्य यात्रियों से इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कई यात्रियों के मोबाइल व बैग गायब थे।
जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई। सुल्तानपुर जीआरपी थाने पहुंचने पर प्रवीन के अलावा छपरा जिले के द्विवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी गोविंद, अब्दुल, विवेक कुमार आदि ने सामूहिक रूप से मोबाइल, नकदी व बैग चोरी होने की तहरीर दी।
वहां प्राथमिकी पंजीकृत होने के बाद रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के लिए स्थानांतरित कर दी गई। शाहजहांपुर स्टेशन व उसके आस-पास की यह कोई पहली घटना नहीं है। जनवरी से अब तक करीब आठ घटनाएं चोरी की हो चुकी है लेकिन जीआरपी उसके बाद भी ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।