Bulldozer Action : दुकानों में बैठे थे व्यापारी, अफसर पहुंच गए बुलडोजर लेकर- पलक झपकते ही पूरे बाजार में मच गई भगदड़
Bulldozer Action सोमवार को राजघाट चौकी क्षेत्र में सड़क के दोनों साइडों में ठेले हटवाने के साथ ही कई जगह पक्का अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा। इस लिए सड़क पर जिन लोगों का सामान रखा है वह स्वयं ही हटा ले ताकि किसी का नुकसान भी न हो।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को राजघाट चौकी क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दाैरान व्यापारियों की प्रवर्तन दल की टीम से नोकझोंक भी हुई। नगर निगम प्रशासन ने 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का निर्णय लिया है।
दोबारा अतिक्रमण किया तो लगेगा जुर्माना
सोमवार को राजघाट चौकी क्षेत्र में सड़क के दोनों साइडों में ठेले हटवाने के साथ ही कई जगह पक्का अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा। इस लिए सड़क पर जिन लोगों का सामान रखा है वह स्वयं ही हटा ले ताकि किसी का नुकसान भी न हो। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।