Move to Jagran APP

कच्चा काम हुआ पूरा, रैंप व नालियां बनना बाकी

अमृत सरोवर कच्चा काम हुआ पूरा रैंप व नालियां बनना बाकी

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 11:55 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:55 PM (IST)
कच्चा काम हुआ पूरा, रैंप व नालियां बनना बाकी
कच्चा काम हुआ पूरा, रैंप व नालियां बनना बाकी

कच्चा काम हुआ पूरा, रैंप व नालियां बनना बाकी

loksabha election banner

जेएनएन, शाहजहांपुर : स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही अमृत सरोवर का कार्य गति पकड़ने लगा है। ब्लाक की ग्राम पंचायत लोहरगवां में बने सरोवर पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाना है। चबूतरा तैयार किया जा रहा है। तालाब पर कच्चा काम पूरा हो गया है, लेकिन रैंप और नालियां बनना बाकी हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि काम समय से पूरा करा दिया जाएगा। गांव में एक एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे अमृत सरोवर के इनलेट व आउटलेट में 21.82 लाख रुपये का खर्च आएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब इसमें पूरे 12 माह पानी रहेगा। गांव के बुजुर्ग श्रीपाल ने बताया कि 60 वर्ष पूर्व इस तालाब का पानी घरों में पीने और खाना बनाने के काम आता था। लोग मिट्टी के मटको में पानी भरकर रख लेते थे जिसे पीने और खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। धीरे-धीरे तालाब कपड़ा धोने के काम आने लगा। गांव की आबादी से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब अब सिर्फ पशुओं के चरने का स्थान बन गया है। ग्राम विकास अधिकारी विश्वास शुक्ला ने दावा किया कि अमृत सरोवर का काम जल्द पूरा हो जाएगा। खमरिया में नहीं शुरू हो पाया काम बीडीओ सीमा रानी ने बताया कि क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। इनमें बिनौरा विनौरिया, बंथरा उर्फ नगला, बरी प्रसिद्धपुर, पलीहुरा, लाई खेड़ा, आलमपुर, लोहारगवां, अमईपुरसड़ा, बाखरपुर, गोहवर ,खमरिया, गढ़िया रंगीन शामिल हैं। खमरिया में अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत सचिव राजवीर गंगवार ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी क्षेत्र पंचायत पर है। गांव में पार्क तो होते नहीं है। अमृत सरोवर योजना में तालाब का सुंदरीकरण हो रहा है। यहां शाम को घूमने का स्थान हो जाएगा। संजीव कुमार खुशी है कि हमारे गांव का तालाब पक्का हो रहा है। 15 अगस्त को झंडा यहां पर फहरेगा, इस बारे में अभी तो स्थिति नहीं लगती। श्रीपाल सरकार की अच्छी योजना है, लेकिन काम भी समय से पूरा कराना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस तक काम पूरा होता नहीं दिख रहा। रामचन्द्र अमृत सरोवर के बहाने ही सही कम से कम इस तालाब की सुध तो ली गई। अब जो भी कार्य कराया जाएगा गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। अनूप मिश्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.