Move to Jagran APP

रोजगार सृजन से दूर होगी गरीबी, सशक्त होंगे युवा

नए साल में रोजगार सृजन के नए द्वार खुलेंगे। सेवामित्र एप पर 92 विधाओं में पंजीकृत 16328 श्रमिकों को घर बैठे रोजगार मिलेगा। सेवायोजना विभाग मेला की मदद से रोजगार के अवसर देगा। एक जिला एक उत्पादन योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले 1200 युवाओं में अधिकांश को रोजगार की आस है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 12:33 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 12:33 AM (IST)
रोजगार सृजन से दूर होगी गरीबी, सशक्त होंगे युवा
रोजगार सृजन से दूर होगी गरीबी, सशक्त होंगे युवा

जेएनएन, शाहजंहापुर : नए साल में रोजगार सृजन के नए द्वार खुलेंगे। सेवामित्र एप पर 92 विधाओं में पंजीकृत 16328 श्रमिकों को घर बैठे रोजगार मिलेगा। सेवायोजना विभाग मेला की मदद से रोजगार के अवसर देगा। एक जिला एक उत्पादन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले 1200 युवाओं में अधिकांश को रोजगार की आस है। औद्योगिक इकाइयों से भी बढ़ावा दिया जाएगा। तिलहर, जलालाबाद तथा बंडा के सौर ऊर्जा बिजलीघर से भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जरी-जरदोजी के चार कलस्टर से करीब तीस हजार कारीगरों का कल्याण होगा।

loksabha election banner

जिले में सबसे ज्यादा 500 युवाओं ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन किए है। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत 300 तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत करीब 400 युवाओं ने आवेदन किया है। दरअसल शबाना, रोली खन्ना, तारिक समेत कई उद्यमियों ने योजनाओं के संबल से खुद को सशक्त करने के साथ कई खाली हाथों को काम दिया है। इससे युवाओं के लिए यह योजनाएं संबल साबित हो रही हैं। जरी जरदोजी, गुड़, खांडसारी समेत फूड प्रोसेसिग यूनिट की मदद से भी खाली हाथों को काम देने का प्रयास है।

प्रवासी श्रमिकों को बुलाकर दिया जाएगा काम

वहीं, कोरोना काल में सेवामित्र एप पर पंजीकृत श्रमिकों में 14110 प्रवासी तथा 2128 स्थानीय श्रमिक है, जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास हैं।

पांच वर्ष में 7065 को रोजगार

सेवायोजना कार्यालय के जरिये मेला लगाकर 7065 लोगों को रोजगार मिला, 27317 ने आवेदन किए थे। चालू वित्तीय वर्ष में भी 1526 लोगों को काम दिया गया। मार्च तक करीब पांच रोजगार मेले के माध्यम से चार हजार लोगों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य है।

सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से पांच वर्ष में समायोजित

वित्तीय वर्ष : आवेदक - चयनित

2016-17 : 963 - 303

2017-18 : 1326 - 356

2018-19 : 2756 - 1064

2019-20 : 11243 - 3816

2020-21 : 11029 - 1526

कुल योग : 27317 - 7065

जरी-जरदोजी के चार कलस्टर प्रस्ताव से रोजगार की उम्मीद

जिला उद्योग केंद्र ने जरी-जरदोजी के चार प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। करीब दो करोड़ के प्रत्येक प्रस्ताव में बीस लोगों के समूह को शामिल किया गया है। इनमें दो कच्चे माल, एक डिजाइन तथा चौथे प्रस्ताव में जरी-जरदोजी के उत्पादों को विपणन प्रोत्साहन का प्रयास होगा। मंजूरी मिलने पर करीब तीस हजार कारीगरों को लाभ होगा।

फैक्ट फाइल

- 2900 औद्योगिक इकाइयां हैं जनपद में

- 500 के करीब बड़े उद्योग

- 12 वृहद उद्योग संचालित

- 30 हजार लोग जरी-जरदोजी से जुड़े

- 16328 सेवा मित्र पर कुशल श्रमिक पंजीकृत

- 48 लोगों को इस वर्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से मिला रोजगार

- 920 लोग जिला उद्योग केंद्र से लाभान्वित फोटो 2एसएचएन 17

जिला उद्योग केंद्र, ग्रामोद्योग बोर्ड की विविध योजनाओं के साथ ही रोजगार मेला से रोजगार सृजन के प्रयास हैं। इससे गरीबी अन्मूलन को बल मिला है। महिलाओं व युवाओं के लिए को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

विजय सुधाकर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.