शाहजहांपुर, जेएनएन : मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से जगह-जगह नुक्कड़ नाटक कराए गए। जिसमे बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, छेड़छाड़, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिलाओं के सम्मान आदि के बारे में भी जागरूक किया। सहायक नगर आयुक्त आंगद गुप्ता, रश्मि भारती, डीपीएम सैफ सिद्दीकी, विनय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।