Move to Jagran APP

खेतों में डाले जान, फिर भी रोए किसान

हर दौर में अन्नदाता रहा किसान अब सरकार के लिए एक वोट क्लास है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 11:53 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 11:53 PM (IST)
खेतों में डाले जान, फिर भी रोए किसान
खेतों में डाले जान, फिर भी रोए किसान

शाहजहांपुर : हर दौर में अन्नदाता रहा किसान अब सरकार के लिए एक वोट क्लास है। उसे ध्यान में रखकर आय दो गुनी करने का हवाला देकर तमाम योजनाएं कभी लखनऊ से तो कभी दिल्ली से घोषणाओं की गाड़ी में रवाना की गईं। लेकिन, किसानों की हालत नहीं बदल पाईं। सूबे में सबसे अधिक धान और गेहूं उत्पादन व खरीद का गढ़ होने के बावजूद शाहजहापुर और रुहेलखंड की हकीकत भी इससे जुदा नहीं है। रकबा बढ़ा, उपज बढ़ी, खरीद में भी इजाफा हुआ, फिर भी दोगुनी आय तो दूर बिचौलियों और सिस्टम की साठगाठ से किसान को अपनी लागत का मूल्य भी बमुश्किल ही मिल पा रहा। अधिक नमी के बहाने टरका रहे खरीद केंद्र

loksabha election banner

काश्तकारों के मुताबिक धान की फसल अक्टूबर से नवंबर तक कटकर सेंटर तक पहुंच पाती है। इस अवधि तक भी धान में 22 से 25 प्रतिशत तक नमी होती है। जबकि, नमी का न्यूनतम मानक 17 प्रतिशत है। सेंटर वाले लौटा देते हैं। फायदा सेंटर के बाहर आढ़तिए और बिचौलिए उठा रहे हैं। किसानों से सस्ते में सौदेबाजी कर उपज खरीदकर उसी की खतौनी पर सेंटर में बेचते हैं। पूरे मंडल में इस साल 130 बिचौलिए और माफिया पकड़े गए, जिनमें अकेले 72 शाहजहापुर में पकड़े गए। गेहूं खरीद केंद्रों पर धाधली की शिकायत पर तो मुख्यमंत्री तक लखनऊ से हकीकत देखने आना पड़ा था। भुगतान अटका, फीकी हुई गन्ने की मिठास

किसानों की मेहनत और मौसम के अनुकूल होने से गन्ने की फसल 23 फीसदी बढ़ी। बीते साल के मुकाबले प्रति हेक्टेयर 22 हजार रुपये तक की अतिरिक्त पैदावार हुई। लेकिन, अच्छी फसल की खुशियों चीनी मिलों की मशीनों में पेर दी गईं। हजारों किसानों का गन्ने का भुगतान बकाया है।

देश भर को चावल दिया खुद परेशानी झेली

पिछले साल शाहजहापुर में लगभग सात लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। चार लाख 95 हजार 259 टन चावल एफसीआइ में पहुंचा। पिछले तीन साल में यह अधिकतम उपज थी। 642 फीसदी बढ़ोतरी हुई। लेकिन, इसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा। लागत ही मिल सकी।

धान खरीद एक नजर में (मीट्रिक टन में)

जनपद : 2016-17 में - 2017-18 में

शाहजहापुर : 395120 - 320115

पीलीभीत : 205719 - 279010

बरेली : 70449 - 125335

बदायूं : 21064 - 14732

गेहूं खरीद एक नजर में (मीट्रिक टन में)

जनपद : 2016-17 - 2017-18 - खरीद वृद्धि

शाहजहापुर : 181992 - 255829 - 73837

पीलीभीत : 103257 - 167749 - 64492

बरेली : 108739 - 150075 - 41336

बदायूं : 99025 - 119115 - 20090


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.