Move to Jagran APP

समय से बिल अदा करें, निर्बाध मिलेगी बिजली

शाहजहांपुर : जागरण प्रश्न पहर में मंगलवार को मेहमान थे विद्युत वितरण खंड प्रथम के उपखंड अधिकारी व सौ

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 12:14 AM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 12:14 AM (IST)
समय से बिल अदा करें, निर्बाध मिलेगी बिजली
समय से बिल अदा करें, निर्बाध मिलेगी बिजली

शाहजहांपुर : जागरण प्रश्न पहर में मंगलवार को मेहमान थे विद्युत वितरण खंड प्रथम के उपखंड अधिकारी व सौभाग्य योजना के नोडल अधिकारी सतीश जायसवाल। उन्होंने पाठकों के सवालों का जवाब देने के साथ ही राजस्व वसूली पर जोर दिया। उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उपभोक्ता से समय से बिल जमा करने की भी अपेक्षा की। कई पाठकों ने विद्युत नेटवर्क के बावजूद वर्षो से विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या से भी अवगत कराया।

loksabha election banner

प्रश्न : नवंबर 2017 में कनेक्शन लिया था। सितंबर 2017 तक का बिल जमा कर दिया, लेकिन 2200 रुपये का फिर बिल आ गया। प्रेमपाल, ग्राम पिपरौला

उत्तर : बिल को दफ्तर ले आइए, संशोधन हो जाएगा।

प्रश्न : कनेक्शन के लिए कई बार अब्दुल्लागंज बिजली घर जा रहा हूं, जेई और वहां के बाबू कर रहे कनेक्शन ऊपर से बंद है।

रमेश कश्यप, छोटा चौक

उत्तर : कनेक्शन बंद नहीं बल्कि अब आसान हो गए है। मकान बैनाम, पड़ोंसी के बिल आधार कार्ड आदि के साथ बिजली घर जाएं। कठिनाई पर सीयूजी नमंबर 9415901747 पर बात करें, मदद होगी।

प्रश्न : ददरौल गांव में हाईमास्ट लाइट लगी थी, वह खराब हो गई। दूसरी लाइट लगवा दें।

केशव शुक्ला, निवासी ददरौल

उत्तर : प्रार्थना पत्र दीजिए, नियमानुसार मदद की जाएगी।

प्रश्न : मेरी मां शकुंतला के नाम कनेक्शन है, मीटर नहीं लगा। 16 माह से बिल भी नहीं आया। कितना बिल देना होगा।

देवेंद्र ¨सह, बरुआ धियंरमई मदनापुर

उत्तर : ग्रामीण क्षेत्र के लिए 248 का बिल फिक्स है। नौ दिसंबर 2017 से 373 रुपये का बिल अदा करना होगा।

प्रश्न : साल भर पूर्व गांव के लिए नई लाइन बनी, लेकिन बिजली आपूर्ति नहीं हो रही।

राजीव कुमार, निवासी- ग्राम बारा कला, कलान

उत्तर : मामला गंभीर है, एक्सईएन को अवगत कराया जाएगा। आपूर्ति सुचारु कराने के प्रयास किए जाएंगे।

प्रश्न : मदनापुर ब्लाक के गांव सिकंदरपुर कला में साल भर पूर्व विद्युतीकरण हुआ था, लेकिन आपूर्ति अभी तक सुचारू न हुई।

सुनील कुमार, सिकंदरपुर कलां

उत्तर : मार्च तक सभी विद्युत नेटवर्क वाले गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। सिकंदरपुर को व्यक्तिगत तौर पर दिखवाया जाएगा।

प्रश्न : आठ माह से मीटर नहीं लगा, जेई टरका रहे हैं।

सजंय शर्मा

उत्तर : अभी तक मीटर कम थे। अब लग जाएगा।

प्रश्न : बरतारा से रामापुर बरकतपुर जाने वाली लाइन जर्जर है। तार ट्राली में छू जाते हैं। हादसा हो सकता है।

मानवेंद्र ¨सह, रामापुर बरकतपुर

उत्तर : जर्जर लाइनों को बदलाया जा रहा है। क्षेत्र के फीडर का निरीक्षण कराकर मरम्मत कराई जाएगी।

प्रश्न : मीटर में री¨डग गड़बड़ आ रही है - पंकज द्विवेदी, खुदागंज

उत्तर : इसी सप्ताह परीक्षण करा लिया जाएगा।

प्रश्न : ट्यूबवेल कनेक्शन लिया था। लेकिन पड़ोसी ने खेत में लगे दो खंभे तोड़ दिए। इससे आपूर्ति ठप है।

धीरेद्र प्रताप ¨सह सुरजूपुर जैतीपुर

उत्तर : बिजली खंभे को तोड़ना, क्षति पहुंचाना अपराध है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाया जाएगा। ट्यूबेवल की आपूर्ति भी सुचारू होगी।

प्रश्न : अल्हागंज में आधे कस्बे को शहर तथा शेष आधे को ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति है। लेकिन बिल सभी से शहरी क्षेत्र का ही लिया जाता है।

विवेक कुमार, अल्हागंज

उत्तर : मामले को दिखवाया जाएगा। यदि आपूर्ति ग्रामीण फीडर से है तो बिल संशोधन पर विचार हो सकता है। लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र का टैरिफ ग्रामीण से अलग है।

प्रश्न : प्रति माह बिल नहीं मिलता, इससे समय से बिल जमा नहीं हो पाता और सर चार्ज लग जाता है।

सुरेश ¨सह, बंडा मझिगई, रोहिताश- निगोही

उत्तर : समय से बिल प्रेषण के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

----------------------------

इंसेट

फैक्ट प्रोफाइल

जनपद के कुल उपभोक्ता : 228000

- विद्युत वितरण खंड प्रथम : 96000

- विद्युत वितरण खंड द्वितीय : 72000

- विद्युत वितरण खंड तिलहर : 60000

---------------------------------

जिले में कुल बिजली खपत : 70 मिलियन यूनिट

शहरी क्षेत्र : 22 मिलियन यूनिट

ग्रामीण क्षेत्र : 28 मिलियन यूनिट

तिलहर क्षेत्र : 20 मिलियन यूनिट

--------------------------

जिले से कुल राजस्व प्राप्ति प्रतिमाह : 28 करोड़

शहरी उपभोक्ता : 16 करोड़

ग्रामीण उपभोक्ता : 8 करोड़

तिलहर क्षेत्र से : तीन करोड़

------------------------

जनपद में विद्युत आपूर्ति के लिए कुल बिजलीघर : 36

शहरी क्षेत्र : 8

ग्रामीण क्षेत्र : 15

तिलहर : 13

-----------------------------------

विद्युत चोरी व ओवरलोड से जनपद का कुल लाइन लॉस : करीब 25 प्रतिशत

--------------------------

इंसेट

इस तरह बचाएं बिजली, रोक लाइन लॉस

- एलईडी अथवा सीएफएल बल्ब का प्रयोग करें।

- जरूरत पर ही विद्युत ऊर्जा का प्रयोग करें।

- बिजली चोरी न करें, अपेक्षित लोड का कनेक्शन लें।

- समय से बिल का भुगतान करें, घर से बाहर जाते समय स्विच बंद कर दें।

- हीटर आदि का सीमित प्रयोग करें, अनावश्यक विद्युत व्यय से बचें।

--- ----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.