Move to Jagran APP

युवा देंगे वोट, दूसरों को करेंगे प्रेरित

युवा विकास शिक्षा और रोजगार को मानते है मुद्दा

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 10:35 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 10:35 PM (IST)
युवा देंगे वोट, दूसरों को करेंगे प्रेरित
युवा देंगे वोट, दूसरों को करेंगे प्रेरित

संतकबीर नगर : पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त करने वाले लोगों में चुनाव के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी के मन में लोकतंत्र को मजबूत करने की ललक है। युवा विकास, शिक्षा और रोजगार को मुद्दा मानते हैं। उनका कहना है कि मतदान करना सबका कर्तव्य है। वह पहली बार मतदाता बने हैं, इसलिए हर हाल में मतदान करेंगे। जागरण के साथ किशोरों ने विचार इस तरह से व्यक्त किए। मन की सुनेंगे करेंगे मतदान

loksabha election banner

कलान के अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में हर नागरिक का कर्तव्य है। वह मन की बात सुनकर मतदान जरूर करेंगे, बात अलग है कि पढ़ाई करके आगे बढ़ना है, इस कारण किसी नेता के पीछे समर्थक नहीं बनकर घूमेंगे। उन्होंने कहा कि उसी नेता और दल को समर्थन करुंगा जो विकास की बात करेगा। देश अपना तो नेता हमें ही चुनना होगा

खिरिया के श्रवण पाठक ने कहा कि देश अपना है तो नेता भी हमें ही चुनना होगा। मतदान करके अपने मन की बात को दर्ज कराना भी जरूरी है। दल कोई भी हो इससे भले ही वास्ता न हो पर एक बात तो तय है कि सबका एक आदर्श दल होता है। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर बात करने वाले का चुनाव करुंगा। अफरा-तफरी नहीं लोगों को जगाने की जरूरत

पिड़ारी के अखंड प्रताप सिंह ने कि कहा कि चुनाव में अफरा-तफरी पैदा करने की जरूरत नहीं बल्कि लोगों को जगाने की आवश्यकता होती है। पहली बार मतदान करने का अवसर मिला है, चुनाव के दिन घर से निकलकर पड़ोसियों को मतदान केंदों पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। वह घर में सबसे पहले अपना मत देने जाएंगे। दिनभर व्रत रखकर मतदान के लिए भेजेंगे

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए वह पूरे दिन व्रत रखकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे। अपने गांव के हर घरों में मौजूद मतदाताओं को वह बूथों तक पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। यह कार्य सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास, रोजगार और शिक्षा की बात करने वाले को वोट करेंगे। पहले करेंगे मतदान फिर दूसरा काम

मोलनापुर के रितेश अग्रहरि ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य पहले मतदान करने का होगा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए वह हर स्तर पर प्रयास करेंगे। पहली बार वह देश के जिम्मेदार नागरिक बने हैं तो अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक प्रकार से करेंगे। इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। पहले मतदान करुंगा फिर दूसरा काम

कड़सहरा के नीरज अग्रहरि ने कहा कि तीन मार्च का इंतजार कर रहा हूं, जब पहली बार देश के लिए वोट करुंगा। इसलिए उस दिन पहला काम मतदान का होगा उसके बाद ही कोई दूसरा काम करुंगा। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म की राजनीति करने वाले समाज को कमजोर करते हैं। वह अपना वोट विकास और रोजगार की बात करने वाली पार्टी को देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.