Sant Kabur Nagar: मार्बल कारोबारी के अपहरण में परिचित ने निभाई थी भूमिका, अगवा कर फिरौती मांगने की दी थी सलाह
खलीलाबाद के डीघा बाईपास पर मार्बल की दुकान चलाने वाले व्यापारी का नंबर उनके परिचित ने ही गोरखपुर के फल मंडी के पास होटल चलाने व जमीन खरीदने-बेचने वाले लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ अजय को दिया था और अपहरण करने पर अच्छा पैसा मिलने का सुझाव दिया था।