Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस जिले में ड्रोन और चोरों की अफवाह से दहशत, शाम ढलते ही गरम हो जा रहा गांवों का माहौल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    संतकबीर नगर जिले में ड्रोन और चोरों की अफवाहों से ग्रामीण दहशत में हैं। रात में ड्रोन दिखने की बात से लोग जागकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ड्रोन और चोरी के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है फिर भी गश्त बढ़ा दी गई है। अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है।

    Hero Image
    मेंहदावल के करमैनी में पहरा देते ग्रामीण।

    जागरण टीम, संतकबीर नगर। इन दिनों जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन और चोरों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। जहां देखिए वहीं रात में लोग ड्रोन दिखने को लेकर दहशत में हैं और चोरों के गिरोह से घर को बचाने के लिए रतजगा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सिर्फ अफवाह है या कुछ हकीकत भी। यह लोगों के समझ से परे है परंतु शाम होते ही अनेक गांवों का माहौल गरम हो जा रहा है। कुछ गांवों में तो टोली बनाकर लोग पहरेदारी भी करने लगे हैं।

    ड्रोन के खौफ से लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। लोगों को भय है कि ड्रोन का इस्तेमाल चोरों द्वारा घरों की रेकी करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि पुलिस और अधिकारियों का कहना है कि अब तक ड्रोन और चोरी की घटनाओं के बीच कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है।

    हर दिन किसी न किसी गांव में रात में ड्रोन देखे जाने की चर्चाएं पूरे दिन चल रही हैं। चर्चा है शुक्रवार की रात 10 बजे बखिरा , परतिया , बूंदीपार , नौरो, सिंहोरवा , अतरी गांव के आसमान में ड्रोन दिखाई दिया। इसे देखते ही गांव की महिला , पुरुष व बच्चों में दहशत का माहौल बन गया।

    ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ड्रोन कभी घरों के पास तो कभी ऊंचाई पर चला जाता था। बड़ी संख्या में लोग टार्च और लाठी डंडे के साथ एकत्र हो गए। बूंदीपार निवासी बृज बिहारी ,रामू, नौरो निवासी मो. कमर , वसीम , बूंदीपार निवासी राम नरेश , चंद्रहास , सुशीला , विनय निषाद ने बताया कि पिछले सप्ताह कई दिन चोरों के आने की अफवाहों से लोगों में दहशत है।

    लोग टोलियां बनाकर बारी-बारी से रात भर गांव की पहरेदारी कर रहे हैं। कई गांवों से लोग ड्रोन की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता। यही हाल नाथनगर, महुली, हैंसर, पौली, हरिहरपुर, भुजैनी, चुरेब, कांटे, सांथा, सेमरियावां समेत जनपद के सभी क्षेत्रों में सामने आ रहा है।

    मेंहदावल क्षेत्र में भी भय का माहौल

    ड्रोन और चोरों को लेकर मेंहदावल के मिश्रवलिया मिश्र,सोहरवलिया,साड़े कला, करमैनी, बनकसिया आदि गांवों में लोग रात भर जागकर पहरा देते रहे। जब्बार गांव में दो युवक रात में घूमते। उनके चोर होने की आशंका में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    थानाध्यक्ष मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक किसी काम से गांव में गए थे। ग्रामीणों ने चोर होने की आशंका में उन्हें पकड़ लिया था। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। वनकटा, हरना समेत कछार क्षेत्र के अनेक गांवों में भी पूरे दिन लोग ड्रोन देखे जाने की बात कहते हुए आपस में चर्चा करते मिले।

    यह भी पढ़ें- Sant Kabir nagar Flood: सरयू की कटान से नदी की धारा में विलीन हो रही उपजाऊ भूमि, किसान चिंतित

    चोर समझकर पागल की कर दी पिटाई

    महुली थानाक्षेत्र के ग्राम डहरौली में शुक्रवार की आधी रात गांव में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। वह फटे कपड़ों में इधर उधर घूम रहा था। गांव में पहरेदारी कर रहे लोगों को देखकर उसने छिपने का प्रयास किया तो उसके चोर होने का शक होने पर सभी ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसे छोड़ दिया।

    पुलिस पूरी तरह मुश्तैद है। गांवों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी गई है। किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देकर गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि आसमान में दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    -संदीप कुमार मीना, एसपी