संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच दिसंबर को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के मैदान में दो पालियों में जोड़ों की शादी होगी। पहली पाली सुबह के 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक शादी होगी। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शासन से 700 जोड़ों के शादी कराने का लक्ष्य मिला है। इसकी तुलना में अब तक 400 जोड़ों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। पंडित और मोलवी तय करने के साथ ही अन्य तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गुरु तेग बहादुर की याद में निकली प्रभात फेरी
संतकबीरनगर : गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद के तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी की याद में प्रभात फेरी मंगलवार को सुबह 5:30 बजे निकली। गुरु की याद में लोग नारे भी लगा रहे थे।
प्रभात फेरी मुखलिसपुर तिराहा स्थित समय माता मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची। श्रद्धालु शबद कीर्तन करते ''गुरु तेग बहादुर हिद की चादर बन आया शीश देकर धर्म का झंडा था फहराया'' और ''बोले सो निहाल सत श्री अकाल'' का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी वापस गुरुद्वारा पहुंची। रास्ते में गुरु के दास हरप्रीत सिंह ने निसान साहब को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत पाल सिंह, सतविदर पाल सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गगनदीप सिंह शैंकी, हरदीप सिंह, परविदर सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र कौर, बलवंत कौर, परमजीत कौर, शरणजीत कौर, कमलजीत कौर समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
a