नहीं माने लोग, प्रशासन का टूटा सब्र का बांध- यूपी के इस जिले में अब सीधे चलेगा बुलडोजर; बुलाई गई पुलिस फोर्स
UP News सबसे पहले रोडवेज से बदायूं चुंगी डबल फाटक से मौलागढ़ पुलिया तक अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके साथ बिलारी व बदायूं की ओर से आने वाले टेंपो को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। उनको मुरादाबाद रोड व बदायूं चुंगी पर ही रोक दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
संस,चंदौसी। 36बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने से फाटक पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसलिए शहर के अंदर व बाहर जाने वाले लोग अपने वाहनों को 35 बी रेलवे फाटक से लेकर जा रहे है।
वाहनों की संख्या व लोगों का आवागमन एक ही फाटक से होने पर बदायूं चुंगी से लेकर मालगोदाम तक जाम की स्थिति बन रही है। जाम की स्थिति न बने इसलिए यातायात ने बदायूं चुंगी से माल गोदाम व बहजोई रोड पर सोमवार से अभियान चलाकर सड़क किनारे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।
लगातार बनी रहती है जाम की स्थिति
इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण