Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नहीं माने लोग, प्रशासन का टूटा सब्र का बांध- यूपी के इस जिले में अब सीधे चलेगा बुलडोजर; बुलाई गई पुलिस फोर्स

UP News सबसे पहले रोडवेज से बदायूं चुंगी डबल फाटक से मौलागढ़ पुलिया तक अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके साथ बिलारी व बदायूं की ओर से आने वाले टेंपो को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। उनको मुरादाबाद रोड व बदायूं चुंगी पर ही रोक दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

By Bhagwant Singh Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 29 Jun 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।

संस,चंदौसी। 36बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने से फाटक पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसलिए शहर के अंदर व बाहर जाने वाले लोग अपने वाहनों को 35 बी रेलवे फाटक से लेकर जा रहे है।

वाहनों की संख्या व लोगों का आवागमन एक ही फाटक से होने पर बदायूं चुंगी से लेकर मालगोदाम तक जाम की स्थिति बन रही है। जाम की स्थिति न बने इसलिए यातायात ने बदायूं चुंगी से माल गोदाम व बहजोई रोड पर सोमवार से अभियान चलाकर सड़क किनारे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।

लगातार बनी रहती है जाम की स्थिति

यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि बहजोई तिराहा स्थित 36 बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। निर्माण के चलते आवागन बंद होने से लोग अपने वाहनों से जारई गेट स्थित 35 बी रेलवे फाटक से आवागम कर रहे है। सारे वाहनों के 35 बी रेलवे फाटक से गुजरने पर बदायूं, चुंगी, मालगोदाम रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। काफी- काफी देर तक लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ रहा है।

इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

निर्माण के चलते जाम की स्थिति न बने और लोगों को भी परेशानी न हो, इसको लेकर सोमवार से अभियान चलाकर सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सबसे पहले रोडवेज से बदायूं चुंगी, डबल फाटक से मौलागढ़ पुलिया तक अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

इसके साथ बिलारी व बदायूं की ओर से आने वाले टेंपो को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। उनको मुरादाबाद रोड व बदायूं चुंगी पर ही रोक दिया जाएगा। अभियान चलाने से पहले सीओ डा. प्रदीप कुमार के साथ टीआई अनुज मलिक ने पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : वकील की बेटी के साथ युवक कर रहा था अश्लील हरकत, इतने में आ गया लड़की का पिता- इसके बाद लड़के के साथ जो हुआ...