यूपी में सड़क किनारे बने मकान पर चल गया बुलडोजर, पुलिस के साथ पहुंचे थे अधिकारी
गुन्नौर के मढावली गांव में कोर्ट के आदेश पर सड़क किनारे बने मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। मकान स्वामी धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने यह मकान चंद्रावती से खरीदा था लेकिन बैनामा नहीं हो पाया था। चंद्रावती और उनके बेटे ने फर्जी बैनामे की शिकायत की थी। राजस्व टीम ने पहले भी जांच की थी। विरोध के बावजूद मकान तोड़ा गया।

संवाद सूत्र, गुन्नौर। तहसील के गांव मढावली में सड़क किनारे बने मकान को कोर्ट के आदेश के बाद जेसीबी से गिरा दिया गया। मकान को लेकर शिकायतकर्ता ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मकान को ध्वस्त करवा दिया।
मकान स्वामी धर्मपाल ने बताया कि यह मकान पहले दलपत सिंह की पत्नी चंद्रावती के नाम था। उन्होंने लगभग 10 साल पहले मकान धर्मपाल को बेच दिया था, लेकिन समय पर बैनामा नहीं कराया गया। मकान पर कब्जा करने और फर्जी बैनामा बनाकर अवैध निर्माण करने की शिकायत चंद्रावती और उनके बेटे कमल सिंह ने कोर्ट में दर्ज कराई थी।
राजस्व टीम ने 15 दिन पहले भी मकान की जांच की थी, तब मकान स्वामी ने कागजात दिखा दिए थे और टीम लौट गई थी। अब कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और मकान ध्वस्त किया गया। इस दौरान मकान स्वामी और ग्रामीण विरोध करते रहे।
मकान स्वामी न्याय की गुहार लगाते नजर आए, लेकिन पुलिस और राजस्व टीम ने उनकी नहीं सुनी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही और मकान ध्वस्त होने की प्रक्रिया पूरी हुई। टीम में नायब तहसीलदार अनुज कुमार और उदयवीर सिंह समेत राजस्व विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।