Move to Jagran APP

संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

ह्रह्मद्दड्डठ्ठद्ब5द्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्वह्वह्यद्बष्ड्डद्य स्ह्वठ्ठस्त्रद्गह्मद्मड्डठ्ठस्त्र ह्लद्ग3ह्लह्रह्मद्दड्डठ्ठद्ब5द्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्वह्वह्यद्बष्ड्डद्य स्ह्वठ्ठस्त्रद्गह्मद्मड्डठ्ठस्त्र ह्लद्ग3ह्लह्रह्मद्दड्डठ्ठद्ब5द्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्वह्वह्यद्बष्ड्डद्य स्ह्वठ्ठस्त्रद्गह्मद्मड्डठ्ठस्त्र ह्लद्ग3ह्लह्रह्मद्दड्डठ्ठद्ब5द्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्वह्वह्यद्बष्ड्डद्य स्ह्वठ्ठस्त्रद्गह्मद्मड्डठ्ठस्त्र ह्लद्ग3ह्ल

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Oct 2018 11:51 PM (IST)Updated: Sun, 14 Oct 2018 11:51 PM (IST)
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

चन्दौसी: स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को सीता आश्रम स्थित श्री बगिया वाली देवी मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। डा. वाइपी जोशी ने केजी शर्मा व उनकी पत्नी उमा शर्मा द्वारा वेदमंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं का आह्वान किया। राजेश शंखधार ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंग वाण का वाचन किया। मोहित मिश्रा, नरेंद्र आचार्य, सत्यप्रकाश, विशाल शर्मा ने सुंदरकांड की चौपाइयों का वाचन किया। उमा श्रीवास्तव ने प्रभु मेरी लागी लगन मत छोड़ना, शालिनी अरोरा ने पवन उड़ा के ले गयो रे मेरी मां की चुनरिया, सीमा चटर्जी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, गीता अरोरा ने जरा इतना बता दे कान्हा आदि भजनों की प्रस्तुति से भक्ति का माहौल बना दिया। मुकेश आचार्य, अजय शर्मा, राजीव शर्मा आरके, रमेश ग्रेवाल, अवनि शर्मा, विजय शर्मा, सुरेश शर्मा, अशोक पारासरी ने संगत दी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। डूंगरमल सैनी, लवकुश अग्रवाल, शंकरलाल, पीसी शर्मा, सर्वेश गुप्ता, अशोक पाठक, पीएस यादव, डा. सतीश चंद्र शर्मा, डा. रमाकांत नागर, राजकुमार सक्सेना, सुरेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। रामकथा सुन कर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

loksabha election banner

चन्दौसी: तहसील क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर शमसोई में चल रही श्री रामकथा में कथा व्यास शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि श्री राम वनवास काल में भारद्वाज आश्रम के बाद वाल्मीकि आश्रम में रुके थे। ऋषि ने कहा कि राम आप उनके हृदय में रहें। जो नित्य आपका गुणगान सुनते हैं। आपको निवेदित कर भोजन प्रसाद रुप में पाते हैं। जिनके मन में काम क्रोध, मद मान मोह लोभ राग द्वेष नहीं हो। उनके हृदय में वास करें। इस दौरान आयोजित भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। जयकारे भी गूंजते रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बृजेश ¨सह, संजीव शर्मा, दुजेंद्र पाठक, अनुपम उपाध्याय, महेश ¨सह, विनोद ¨सह, शिव कुमार, पवन कुमार, कृष्णा ¨सह, प्रवीन मिश्रा, विनय पाठक समेत तमाम श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। यज्ञ में दी आहुतियां

चन्दौसी: मुरादाबाद बाइपास रोड स्थित श्री राम मोहन सेवा आश्रम के राष्ट्रीय विद्यालय में साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में बढ़चढ़ कर आहुतियां दीं। यज्ञोपरांत महिला सशक्तिकरण नामक विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि वेदों, शास्त्रों और पुराणों में कहा गया है कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है। जहां नारियों का अपमान होता है, वह घर और समाज दुखी होता है। नारी भाग्य विधाता होती है। नारियों का सम्मान आवश्यक है। अध्यक्षता डा. तुमुल विजय शास्त्री ने की। संचालन डा. जयशंकर दुबे ने किया। अशोक मिश्रा, आराम ¨सह, नक्षत्र विजय, गौरव ठाकुर, गो¨वद आदि मौजूद रहे। शिविर में 132 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

चन्दौसी: श्री बारहसैनी नारी शिशु स्वास्थ्य सदन रामबाग रोड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डा. राहुल किशोर ने हेपेटाइटिस बी व सी की खून की जांच की। रोग से बचाव के उपाय भी सुझाए। 132 मरीजों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सुधांशु चौधरी, जस्टी गुप्ता, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश वाष्र्णेय, राजीव कृष्णा, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, सुमनेश कुमार, अरुण कुमार, चंद्रप्रकाश गुप्ता, सुभाष चंद्र का असहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.