Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल : हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में भीषण अग्निकांड, जले केमिकल के ड्रम, खाली कराए मकान

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 06:38 PM (IST)

    संभल के सरायतरीन में हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में भीषण आग लग गई। केमिकल से भरे ड्रम फटने से आग तेजी से फैली और आसपास के 50 घरों को खाली कराया गया। दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा है। कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित हैं, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

    Hero Image

    संभल के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी भीषण आग बुझाते दमकलकर्मी। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मुहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। दो घंटे तक केमिकल लदे सात ड्रम फटने से इलाका दहलता रहा। जिले के साथ मुरादाबाद से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन, लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। यह कारखाना पांच साल से किराये पर चल रहा था। यह आग इंजन की चिंगारी से लगने की बात सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Untitled design (9)

    मुहल्ला मंगलपुरा होली चौक निवासी वसीम नजदीक के ही मुहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट का कारखाना चलाते हैं। कारखाने में केमिकल से ब्रास, चूड़ी आदि बने आइटम बनते हैं। बुधवार को चार कारीगर कारखाने में काम कर रहे थे कि सुबह 11 बजे के करीब अचानक इंजन की चिंगारी से पास रखे सामान में धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग केमिकल के ड्रमों तक पहुंची और फिर विकराल रूप धारण कर लिया।

    अंदर काम कर रहे कारीगर किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे। थोड़ी ही देर में आग इतनी भयंकर हो गई कि उसमें रखे सात केमिकल भरे प्लास्टिक के ड्रम एक-एक कर पिघलने लगे और हवा में काले धुएं के गुब्बार उठने के साथ आग की लपटें भी बढ़ती गईं। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और दस से अधिक घरों से लोग बाहर निकल आए।

    Untitled design (10)

    सूचना पर हयातनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। अफरातफरी मच गई। आग की भयावहता को देखते हुए बहजोई, गुन्नौर और चंदौसी के अलावा मुरादाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल कर्मियों की टीमों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग कारखाने के बगल में बने मकानों तक न पहुंचे। इसके लिए दमकल कर्मियों ने एहतियात के तौर पर कई घरों को खाली कराया।

    कई जगह दीवारें तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की गई ताकि लपटें अंदर तक न फैल सकें।आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कारखाने की लिंटर तक ध्वस्त होकर गिर गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा और सीओ आलोक भाटी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दमकल कर्मियों को अग्निशमन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    कारखाने स्वामी के मुताबिक दो करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी ने बताया कि लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। जनपद के अलावा मुरादाबाद की दमकल गाड़ियां भी बुलाई गई थीं।