Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में फ‍िर बुलडोजर एक्‍शन, 40 फीट ऊंची मीनार वाली अवैध मस्जिद को क‍िया गया जमींदोज

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:42 PM (IST)

    चंदौसी में 125 मीटर जमीन में बनी अवैध मस्जिद को जमींदोज कर दिया गया। मस्जिद में 40 फीट ऊंची मीनार भी बनाई गई थी। नगर पालिका की भूमि पर मस्जिद के साथ 30 अवैध निर्माण चिनह‍ि्त किए गए थे। पालिका ने 15 दिन पहले नोटिस देकर निर्माण करने वालों को खुद ही ध्वस्त करने को कहा था। 21 जून को अवधि पूरी होने के बाद भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई। मस्जिद का कुछ हिस्सा कमेटी ने गिरा दिया था, मीनार गिराने को प्रशासन की मदद मांगी थी। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, संभल। चंदौसी में 125 मीटर जमीन में बनी अवैध मस्जिद को जमींदोज कर दिया गया। मस्जिद में 40 फीट ऊंची मीनार भी बनाई गई थी। नगर पालिका की भूमि पर मस्जिद के साथ 30 अवैध निर्माण चिनह‍ि्त किए गए थे। पालिका ने 15 दिन पहले नोटिस देकर निर्माण करने वालों को खुद ही ध्वस्त करने को कहा था। 21 जून को अवधि पूरी होने के बाद भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई। मस्जिद का कुछ हिस्सा कमेटी ने गिरा दिया था, मीनार गिराने को प्रशासन की मदद मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह एसडीएम विनय मिश्रा व सीओ अनुज चौधरी पुलिस और पालिकाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पहले मस्जिद के भवन को गिराया गया। इसके बाद मस्जिद के बाकी हिस्से को ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने आसपास स्थित अवैध मकानों और दुकानों को भी खाली कराने को कहा है। मीनार के पास स्थित चार दुकानों और दो मकान को भी अवैध पाया गया।

    एसडीएम ने इन पर भी तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ लोगों ने अवैध मकानों को तोड़ना भी शुरू कर दिया। एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    स्कूल का हिस्सा भी गिराया

    प्रशासनिक सख्ती के बाद जीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल और मदरसे का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है। स्कूल संचालक रिफाकत को भी नोटिस दिया गया था। 21 जून को अधिकारियों ने स्कूल में बकरीद पर कुर्बानी होने का भी राजफाश किया था। इस मामले में जांच चल रही है।