Move to Jagran APP

विश्व योग दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया योग

चिलकाना (सहारनपुर) : विश्व योग दिवस पर कस्बे में बृहस्पतिवार को लगे योग शिविर में लोगों ने जमकर

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 11:01 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:01 PM (IST)
विश्व योग दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया योग
विश्व योग दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया योग

चिलकाना (सहारनपुर) : विश्व योग दिवस पर कस्बे में बृहस्पतिवार को लगे योग शिविर में लोगों ने जमकर योग किया। नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना द्वारा आयोजित शिविर में योगाचार्य डा. संदीप आनन्द तथा गुरुकुल दलहेड़ी के योग शिक्षक प्रशांत रोहिला ने योग शिविर में शामिल नगरवासियों को योगाभ्यास कराया।

loksabha election banner

योग शिविर में चेयरमैन अकबर कुरैशी सभासद ऐजाज अहमेद कुरबान साजिद रिफाकत हुसैन प्रताप सैनी संजय रोहिला जयपाल ¨सह आदि बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं ने भाग लिया व प्राणायाम कर योगाभ्यास किया। इसी प्रकार जैन बाग चिलकाना सरदार पटेल स्कूल थाना प्रागंण सहित कई शिक्षण संस्थाओं व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों भी छात्रों ने शिविर में योग के गुर सीखे। संसू, बडग़ांव: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में योग दिवस मनाया गया है। सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग शिक्षकों ने लोगों को योग की शिक्षा दी। जवाहर नवोदय विद्यालय मिेंर्जापुर अंबेहटाचांद , सती स्मेंारक इंटर कालेज लुकादड़ी, आदर्श इंटर कालेज बडग़ांव, एमें पी एमें इंटर व डिग्री कालेज शिमेंलाना, वैदिक गुरूकुल दल्हेड़ी, शिव मेंदिर दल्हेड़ी में योग कार्यक्रमें का आयोजन जिसमें हजारों ग्रामेंीणों ने हिस्सा लिया। संसू, इस्लामनगर: इस्लामनगर व क्षेत्र के अनेक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कालेज में योग दिवस मनाया गया। इस अवर पर छात्र छात्राओं अध्यापकों व अनेक अभिभावकों ने योगासन कर योग किया। इस्लाम नगर के निरंजन ¨सह इंटर कालेज, हरपाली गांव स्थित ब्राइट फ्यूचर इंटर कालेज , गांव शेरपुर, नैनखेड़ी, डकरावर कला, आदि में छात्र, छात्राओं, अध्यापकों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, लोमें विलोम आदि आसन किए। इस अवसर पर सत्यपाल ¨सह, त्रिपाल ¨सह, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार, मौ. मलिक प्रवाना, सुनील सैनी, राजीव मिश्रा, राकेश पवार, रामबीर ¨सह, सलामत खान, संजय चौधरी आदि अध्यापक मेंौजूद रहे। संसू,रामपुर मनिहारान: कस्बे में बृहस्पतिवार को तहसील प्रांगण में योग शिविर लगा, जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने किया। अर्जुन श्री डा सुरेन्द्र योगी ने सैकड़ों लोगों को योग कराया। तहसीलदार रमेश चंद्र, नायब तहसीलदार भोपाल ¨सह सैनी आदि रहे। मदरलैंड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या डा. शालू कुमारी प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान, श्वेता भूर्यान ने छात्र छात्राओं को योग से स्वस्थ रहना सिखाया। गोचर महाविद्यालय में अध्यक्ष चौ देवराज ¨सह, प्रबंधक चौ तेज ¨सह, इंडिया टुडे कांवेंट एकेडमी में प्रधानाचार्या डा. रेणु सैनी, प्रबंधक गोरव कुमार ने योग के बारे में बताया। गोचर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ¨सह चौहान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान जसबीर ¨सह व प्रधान अध्यापक सत्यपाल वर्मा ने योग कराया। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक इंग्लिश मीडियम गांव पहासू, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सतेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में योग शिविर लगा। गांव भाकला में पंकज कुमार ने योग कराया इसके सहित जगह-जगह योग शिविर लगे दिखे। तहसील में भाजपा विधायक देवेन्द्र निम ने कस्बे में योग शिविर के कई कार्यक्रमों में भाग लेकर भारत में योग की देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया। संसू,तल्हेड़ी बुजुर्ग: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने योग किया। कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल में प्रबंधक प्रमोद त्यागी व ¨प्रसिपल पंकज कंसल ने बताया कि हमें यह शरीर को स्वस्थ, शक्तिशाली व सुंदर बनाने के लिए योग को अपनाना चाहिए। आदर्श इंटर कालेज के प्रबंधक चौ. शीश पाल ¨सह, सीतम ¨सह, र¨वद्र त्यागी, भोपाल ¨सह, संदीप, राकेश कुमार, संदीप कुमार आदि ने योग किया। भारतीय इंटर कालेज में ¨प्रसिपल डा. अनूप ¨सह, राजीव त्यागी, राजपाल ¨सह, प्रमोल शर्मा, संजय, र¨वद्र, विक्रम ¨सह ने भी योगासन किए। आरडी इंटर नेशनल एकेडमी में ¨प्रसिपल शिवानी जैन, विपिन चौधरी, सुनील सैनी, आरिफ, विशाल चौधरी, अकांक्षा, अंशुल, आशुतोष आदि ने योग में भाग लिया। जनता जूनियर में ¨प्रसिपल मुकेश नागर, पंकज, पूनम, रमेश वर्मा आदि ने भी योगासन किए। संसू,नानौता: रेडियंट पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षक सचिन पुंडीर तथा प्रधानाचार्य अनुज कुमार सैनी के द्वारा योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योग करा उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। किसान सेवक इंटर कालेज में हुए योग शिविर में विधायक प्रदीप चौधरी, जीएम एसडी ¨सह व सीए आरपी वरुण व प्रधानाचार्य राजपाल ¨सह व महिलाओं सहित काफी लोगों ने योग किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप चौधरी व मिल के प्रधान प्रबंधक एसडी ¨सह द्वारा संयुक्त रूप से कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी ¨जदगी में स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति के लिए योग जरूरी हो गया है। थाना परिसर में एसओ सुधीर कुमार उज्ज्वल द्वारा योग कराए गए। गांव टिकरोल के विवेकानन्द राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित योग शिविर में तेजपाल आर्य द्वारा योग के विषय में बताया गया। सीडीओ के साथ सैकड़ों दिव्यांगों ने किया योग

संसू, सड़क दूधली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गांव पीकी में सीडीओ व दिव्यांग कल्याण अधिकारी की देखरेख में योग दिवस मनाया गया। विशेष शिविर में दिव्यांगों सहित सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने योगासन किए। गुरुवार को पीकी गांव में दिव्यांगों के लिए लगाए गए विशेष शिविर में सीडीओ संजीव रंजन, दिव्यांग कल्याण अधिकारी बृजपाल पुंडीर ने अन्य लोगों के साथ योग किया। उन्होंने ग्रामीणों को योग के लाभ बताए। कहा कि प्रतिदिन नियमित योग करने से बहुत से रोगों से बचाव किया जा सकता है। शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों सहित करीब छह सौ लोगों ने योग किया। बिट्टू राणा, प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र पुंडीर, प्रधान भानु राणा, बसंत कश्यप, अब्दुल खालिद, अब्दुल वाजिद, आदि रहे। संसू,नागल: क्षेत्र में अ‌र्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों बजाज शुगर मिल गागनौली, जनता इंटर कालेज, नव शान्ति इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय, थाना नागल आईआईएमटी कोटा, जेपी इंटर कालेज आदि सस्थानों में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य शिव कुमार वर्मा ने कहा कि योग जीवन का अनिवार्य अंग है, जिससे हमें अपने शरीर में होने वाली बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

संसू, तीतरों: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर सहित ग्रामीण आंचलों की शिक्षण संस्थाओ में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय-एक व दो में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों और अन्य लोगों ने भी योग करने के साथ इसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी समझाया गया कि योग से किस तरह से इंसान निरोगी रह सकता है। इस मौके पर मा.अजीत ¨सह, नवदीप शर्मा, सुधीर, बेबी, कविता आदि शामिल रहे। गांव महंगी के जनता नारायण इंटर कालेज में आयोजित योग कार्यक्रम विहिप के जिला अध्यक्ष चौ. मागेराम के नेतृत्व में अनेक लोगों ने भाग लिया तथा योग को जीवन शैली में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर अरविन्द बालियान, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद, गजे ¨सह, सरदार रेवल, विनोद चोधरी, महेंद्र गांधी, प्रवेश, सेवाराम आदि शामिल रहे। संसू, सरसावा: विश्व योग दिवस पर नगर व देहात इलाके में लोगों ने योगाभ्यास कर नियमित दिनचर्या में शामिल किए जाने का संकल्प लिया। इस मौके पर युवाओं के अलावा बुजुर्ग, बच्चे छात्र†ा-छात्रा, महिलाओं ने योगाभ्यास किया। कस्बे के डीसी जैन इंटर कालेज, दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज, मदर टेरेसा स्कूल, एमटीएस स्कूल आदि के अलावा ग्राम शाहजहांपुर, कुतुबपुर आदि ग्रामीणों को स्कूल कालेज में भी योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर योगाचार्य पं जयप्रकाश आर्य ने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए बिना धन खर्च करके नियमित प्रात: सायं में योगाभ्यास कर स्वस्थ रहा जा सकता है। इस मेंौके पर भारी संख्या में बच्चों व बड़ों ने योगाभ्यास किया। संसू,गागलहेड़ी: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर थाना गागलहेड़ी व सरकारी स्कूलों में योग कराया गया। एसओ जितेंद्र कुमार ¨सह ने स्टाफ को योग का महत्व बताते हुए विभिन्न योगासन कराए। कस्बे व क्षेत्र के स्कूलों में योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय हरौड़ा, गागलहेड़ी, एसआर पब्लिक स्कूल, सियाराम इंटर कालेज चोरादेव, प्राइमरी विधालय में छात्र छात्राओं ने योग दिवस पर योग किया। एसओ जितेंद्र कुमार ¨सह ने थाना गागलहेड़ी स्टाफ को योगासन कराए। साथ ही सूर्य नमस्कार को दिनचर्या में शामिल करने का अनुरोध किया। संसू, छुटमलपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। शाकुंबरी महिला विकास संस्थान द्वारा शिव कालोनी में लगे शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने योग के गुर सीखे। संस्था अध्यक्ष र¨वद्र कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संस्था सचिव उषा देवी ने महिलाओं को योग का महत्व समझाया। शिविर में मुलकेश, फूलमती, अनिता, रजनी, विमलेश, राजबाला, आराधना, रजत व मोनू आदि ने मौजूद रहे। सीएचसी फतेहपुर में केंद्र प्रभारी डा. नवदीप गुप्ता की अगुवाई में हुए कार्यक्रमें में बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। डा. संजीव कुमार, डा. सुचेत गुप्ता, सत्यवीर ¨सह, नवनीत कुमार, अकील अहमद, शुभम, नीरज ¨सह, उमा देवी, मुकेश, अंकुश कुमार व परीक्षा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा निवादा व मेडूवाला आदि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में भी योग शिविर लगे, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने योग किया। नकुड़: विश्व योग दिवस के अवसर पर केएलजीएम इंटर कालेज सहित कई शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी कार्यालयों में योग शिविर लगा।

केएलजीएम इंटर कालेज में लगे शिविर में योग गुरु आशीष ने योग तथा विभिन्न आसनों के लाभ बताए। एसडीएम युगराज ¨सह, सीओ शिवराज ¨सह, तहसीलदार न्यायिक देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता, नगर पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान, ईओ सुनील कुमार, नायब तहसीलदार अजब ¨सह सहित कई अन्य सरकारी अधिकारी तथा कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी योग किया। इसके अलावा खंड विकास कार्यालय में बीडीओ तथा एडीओ पंचायत अनवर ¨सह राणा, लेखाकार देवेंद्र शर्मा, कोतवाली, हरि इंस्टीट्यूट कालेज रणदेई सहित कई अन्य शिक्षण संस्थाओं तथा कार्यालयों में भी योग किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.