Move to Jagran APP

ट्रेनों का संचालन ठप रहने से हजारों यात्री परेशान

सहारनपुर रेलवे ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली मार्ग की करीब दर्जन भर ट्रेनों को अ

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 10:51 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:51 PM (IST)
ट्रेनों का संचालन ठप रहने से हजारों यात्री परेशान
ट्रेनों का संचालन ठप रहने से हजारों यात्री परेशान

सहारनपुर : रेलवे ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली मार्ग की करीब दर्जन भर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री परेशान भटक रहे हैं।

loksabha election banner

रेलवे ने पूर्व में मेरठ-गाजियाबाद सेक्शन में मेगा ब्लॉक के चलते चार दिनों तक सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग पर अनेक पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त रखे जाने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने कहा था कि इस रेल मार्ग पर इंटरलाकिग कार्य के चलते 14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त रखा जाएगा। सोमवार से इस मार्ग पर ट्रेनों का सुचारू संचालन किया जाना था, लेकिन समस्त पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त रखने की घोषणा कर दी गई। मंगलवार को बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेनों के निरस्त रहने के कारण अधिकांश को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। मंगलवार को अंबाला-मेरठ पैसेंजर, अंबाला-दिल्ली पैसेंजर, दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर, हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर, दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर, दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर, मेरठ-अंबाला कैंट पैसेंजर, दिल्ली-अंबाला पैसेंजर, सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर व ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर कैंसल रहीं। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि मार्ग पर सुधार कार्यो के चलते ट्रेनों को निरस्त रखा जा रहा है।

-होली को लेकर यात्री परेशान

रेलवे द्वारा पिछले करीब तीन माह से दिल्ली, हावड़ा व पटना मार्ग की करीब 12 ट्रेनों को निरस्त रखा हुआ है। इन ट्रेनों का पुर्न संचालन 15 फरवरी से किया जाना था, लेकिन इससे पूर्व ही रेलवे द्वारा इन एक्सप्रेस ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त रखे जाने की घोषणा कर दी गई। हालात यह है कि अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस तक में रिजर्वेशन कोच में यात्री भरे पड़े हैं। ऐसी ही स्थिति बांद्रा-देहरादून, हावड़ा मेल, पंजाब मेल सहित तकरीबन सभी ट्रेनों की है।

-रिजर्वेशन कोच आम यात्रियों से भरे

इन दिनों सभी मार्गों की ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि रेल अधिकारी भी परेशान हैं। जनशताब्दी एक्सप्रेस के रिजर्वे कोच डी-7 में सफर कर रहे अमृतसर निवासी हरप्रीत सिंह ने रेल अधिकारियों से शिकायत कर बताया कि ट्रेन में रिजर्वेशन का कोई मतलब नहीं रह गया है। रिजर्वेशन कोच आम यात्रियों से भरे पड़े है तथा सफर मुश्किल हो रहा है। इन ट्रेनों को रखा जा रहा निरस्त

रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त रखा हुआ है उनमें गाड़ी संख्या 22424 अप व 22423 डाउन गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, 14615 अप 14616 डाउन लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस, 14523 अप व 14524 अंबाला बरौनी एक्सप्रेस, 15209 अप व 15210 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस, 14309 अप 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस, 54225 अप व 54226 डाउन लखनऊ पैसेंजर शामिल है। इसके अलावा 8 ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन कैंसिल रखा जा रहा है। जिसमें गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा जम्मू हिमगिरी एक्सप्रेस, 12332 अमृतसर हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल, 13006 अमृतसर हावड़ा मेल, 13151 सियालदाह एक्सप्रेस, 13152 अमृतसर सियालदाह एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा अमृतसर डुप्लीकेट हावड़ा शामिल है। रेल अधिकारी इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। रेल बोर्ड संबंधित मामला बता पल्ला झाड़ रहे हैं। सवाल यह कि यात्रियों को होने वाली दिक्कतों का जिम्मेदार कौन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.