Move to Jagran APP

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में 3425 ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 3425 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर सुबह से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिग अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 11:54 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:11 AM (IST)
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में 3425 ने छोड़ी परीक्षा
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में 3425 ने छोड़ी परीक्षा

सहारनपुर जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 3425 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर सुबह से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिग अभियान चलाया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों को औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित रहे तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है। पहले दिन कोई नकलची नही पकड़ा गया।

loksabha election banner

मंगलवार को जिले में बनाए गए सभी 90 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं आरंभ हुई। केंद्रों को छह जोन में बांटकर 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई थी प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक हाईस्कूल हिदी और प्रारंभिक हिदी तथा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक हिदी और सामान्य हिदी की परीक्षा हुई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने गुरुनानक ग‌र्ल्स इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक से कंट्रोल रूम की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने सेक्टर 15, 16 व 19 के अनुपस्थित रहे तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोकने के आदेश जारी किए, इनमें अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड-2 ओपी राम, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ तथा जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार शामिल है। वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा छह सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण किया। परीक्षा शुरू होने से पहले गेट पर छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई। केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरुण कुमार दुबे ने बताया कि पहले दिन कोई नकलची नही पकड़ा गया।

परीक्षा पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित

हाईस्कूल हिदी 35458 33413 2045

प्रारंभिक हिदी 01 01 ---

इंटरमीडिएट हिदी 9847 9319 528

इंटर सामान्य हिदी 22,659 21807 852

योग 67,965 64,540 3425


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.