Move to Jagran APP

सहारनपुर में बिना इजाजत निकाली मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा, 14 आरोपित गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर से आए थे लोग

Saharanpur News सुबह नौ बजते की एकाएक घरों से निकल आई थी भीड़। गौरव यात्रा में शामिल रहे हैं कई बड़े घरानों से जुड़े युवा। यात्रा को लेकर माहौल तनावपूर्ण। हालात को देखते हुए दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद। जिले के हालात पर नजर बनाए हुए है पुलिस प्रशासन।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Wed, 31 May 2023 07:25 AM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 07:25 AM (IST)
सहारनपुर में बिना इजाजत निकाली मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा, 14 आरोपित गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर से आए थे लोग
सहारनपुर में बिना इजाजत निकाली मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा, 14 आरोपित गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर से आए थे लोग

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। प्रशासन की अनुमति के बगैर गुर्जर समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा निकाले जाने के दूसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से निकाली गई यात्रा में शामिल होने वाले गुर्जर समाज के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश में छानबीन की जा रही है। एहतियातन सुबह से ही इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं और शाम होते-होते ब्रांडबैंड, फाइबर कनेक्शन सेवाएं भी बंद कर दी गई।

loksabha election banner

नकुड़ थाना क्षेत्र से निकाली यात्रा

सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव फंदपुरी से अंबेहटा तक यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में आसपास के जनपदों समेत हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान तक से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए थे। इसके विरोध में राजपूत समाज के लोगों के सड़कों पर उतरने से टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सोमवार शाम को ही इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी थी। हालांकि मंगलवार को जिलेभर में तनावपूर्ण माहौल रहा। इंटरनेट सेवाएं बंद होने से माहौल को लेकर लोग चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं दिनभर कलक्ट्रेट में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आगे की रणनीति को लेकर बैठक होती रहीं।

बिना अनुमति के यात्रा पर मांगा जवाब

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह एवं एसएसपी डा. विपिन ताडा की अधिकारियों के साथ कई दौर की वार्ता हुई। हालांकि बिना अनुमति गौरव यात्रा निकाले जाने पर कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी बस इतना ही बोले कि एसएसपी के स्तर पर कार्रवाई हो रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी निर्देश लिए जा रहे हैं। उधर, इस यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न जनपदों से आए 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 151 में सुबह ही चालान कर दिया। गुर्जर समाज के लोग इनकी जमानत के लिए दिनभर लगे रहे। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में ज्यादातर गाजियाबाद और नोएडा के हैं।

ये आरोपित भेजे गए जेल

  • जेल भेजे गए आरोपितों में सचिन नागर पुत्र धीरज निवासी सदुल्लापुर नोएडा
  • प्रीत कसाना पुत्र रितेश कसाना निवासी गांव खोड़ा जिला गाजियाबाद
  • ललित भाटी पुत्र ओमप्रकाश निवासी खोड़ा
  • मोहित पुत्र सुभाष जगतपुर बुराड़ी गााजियाबाद
  • प्रिंस भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी
  • बोबी सिंह पुत्र जीत सिंह
  • रोहित राणा पुत्र महेश राणा
  • रोहण पुत्र रमेश सभी खोड़ा निवासी
  • पवन कुमार पुत्र सतबीर निवासी दादरी
  • दीपक पुत्र रघुराज निवासी दादरी
  • विशाल नागर पुत्र सुरेंद्र कुमार दुजाना गौतमबुद्धनगर
  • संजय गुर्जर पुत्र रमेश निवासी पलवल हरियाणा
  • वीरदेव पुत्र धर्मवीर निवासी उमाही कलां सहारनपुर
  • अंकित राठी पुत्र जसबीर सिंह निवासी फंदपुरी सहारनपुर शामिल हैं।

यात्रा को लेकर गरमाया माहौल

सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा को लेकर जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। छानबीन में सामने आया है कि यात्रा में कई राज्यों के लोग शामिल हुए थे। एक दिन पहले ही रिश्तेदारियों और संबंधियों के यहां ठहर गए थे। सोमवार सुबह नौ बजते ही एकाएक भीड़ जंगलों के रास्ते निकलकर फंदपुरी चौक पर पहुंच गई थी। प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा निकाली, जिसको लेकर माहौल गर्मा गया। यात्रा को लेकर कोई अनहोनी तो नहीं हुई, लेकिन हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे।

बैरिकेडिंग के बावजूद भीड़ जुटी

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि तमाम रास्तों की बैरिकेडिंग के बावजूद इतनी बड़ी तादाद में भीड़ फंदपुरी तक कैसे पहुंची। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक दिन पहले ही लोग फंदपुरी और आसपास के गांवों में आकर ठहर गए थे। सुबह दिन निकलते ही लोग यात्रा स्थल पर पहुंच गए। पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर एक दिन पहले ही फंदपुरी के पास एक गांव में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने एक दिन पहले भी गुर्जर बहुल गांवों में सभाएं कर यात्रा के लिए माहौल बनाया था।

कई बड़े नाम आए सामने

पुलिस सपा नेता मुखिया गुर्जर के बारे में ब्योरा जुटा रही है। मुखिया मेरठ के रहने वाले हैं और यात्रा के सिलसिले में ही यहां एक दिन पहले पहुंचे थे। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान भी यात्रा में शामिल रहे हैं। इनके अलावा कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के बेटे अंशुमन चौधरी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, पूर्व विधायक हरियाणा अर्जुन सिंह के नाम भी प्रकाश में आए हैंं। पुलिस इनके सोशल एकाउंट्स की भी छानबीन कर रही है। जगह-जगह बैरिकेडिंग होने के बावजूद यात्रा में बड़ी तादाद में भीड़ कैसे पहुंची, पुलिस की कहां और किस स्तर पर चूक रही, यह भी देखा जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी उत्तराखंड के लोग रहे शामिल

यात्रा में हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड तक के लोग शामिल रहे हैं। ऐसे में यह भी देखा जा रहा है कि यात्रा का प्रचार-प्रसार किसने और किस माध्यम से किया है। फेसबुक के जरिए यात्रा में पहुंचने की अपील करने वाले 10 लोगों के खिलाफ गत दिवस बेहट थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि पुलिस प्रशासन इस मामले में फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। मामला संवेदनशील होने के चलते कार्रवाई की पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.