Saharanpur News: नुनाबाड़ी गांव में डकैती, 70 हजार की नकदी व सोने के कुंडल लूटे; ग्रामीणों ने एक बदमाश पकड़ा

बडगांव थानाक्षेत्र के नूनाबडी गांव में हथियार बंद बदमाशों ने रात लगभग 1 बजे परिवार को बंधक बनाकर तीन महिलाओं के कुंडल व लगभग साठ हजार रूपये लूट लिए। एक महिला की हिम्मत से ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया।