Saharanpur Crime News: चाकू मारकर युवक की हत्या, कमरे में चारपाई पर लटकता मिला आधा शरीर
सहारनपुर के गांव सांपला बेगमपुर में छत पर सो रहे 25 वर्षीय अंकित नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव कमरे में चारपाई पर मिला जबकि बाहर सड़क पर भी खून पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है।

संवाद सूत्र, जागरण. नकुड़ (सहारनपुर)। छत पर सोए युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला, जबकि घर के बाहर सड़क पर खून पड़ा होना बताया जा रहा है। सीओ व कोतवाल ने गांव पहुंचकर स्वजन से घटना की बाबत जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव सांपला बेगमपुर निवासी अशोक वाल्मीकी ने बताया कि उसका अविवाहित पुत्र 25 वर्षीय अंकित अपने चचेरे भाई अतुल के साथ घर की छत पर सोया था। रविवार सुबह करीब चार बजे उसने अंकित को नीचे कमरे में चारपाई पर पड़ा देखा।
शव आधा चारपाई पर व आधा नीचे लटका हुआ था
बताया कि अंकित का शव आधा चारपाई पर व आधा नीचे लटका हुआ था और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार का घाव था। घाव से खून बह रहा था। यह सब देख उसकी चीख निकल गई। मृतक के स्वजन भी जाग गये और चीखने-चिल्लाने का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। बताया कि घर के बाहर ही सड़क पर खून पड़ा हुआ था।
पुलिस ने मौके पर की पड़ताल
सूचना पर सीओ एसएन वैभव पांडेय व कोतवाल अविनाश गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीओ ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
सात-भाई बहनों में तीसरे नंबर का था अंकित
मृतक अंकित की चार बहनें और तीन भाई थे। अंकित एक बहन और एक भाई से छोटा तीसरे नंबर का था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।