Move to Jagran APP

डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ रालोद-सपा का धरना, प्रदर्शन

डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में सपा और रालोद ने केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग धरने प्रदर्शन कर बढ़ी हुई मुल्य वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खान आलमपुरा से घोड़ा-बुग्गी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Jun 2020 10:04 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jun 2020 10:04 PM (IST)
डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ रालोद-सपा का धरना, प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ रालोद-सपा का धरना, प्रदर्शन

सहारनपुर जेएनएन। डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में सपा और रालोद ने केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग धरने प्रदर्शन कर बढ़ी हुई मुल्य वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खान आलमपुरा से घोड़ा-बुग्गी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। वहीं रालोद ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया और बाद में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

loksabha election banner

डीजल-पेट्रोल के दाम में मूल्य वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राव कैसर के नेतृत्व में हकीकतनगर स्थित धरना स्थल पर सांकेतिक धरना देकर •िालाधिकारी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राव ़कैसर ने कहा कि आज देश मे अघोषित आपात काल है। सरकार धारा 144 लगाकर व कोरोना की आड़ में विरोध के डर से इतर मनमानी करने पर उतारू है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल पेट्रोल से मंहगा है। तेल की कीमतें आसमान को छू रही हैं। प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा कि तेल के रिकॉर्ड दाम बढ़ाकर सरकार ने किसान व आम जनता के साथ धोखा किया है। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से हाजी सलीम कुरैशी, राव इरफान, राव फरमान, राव शह•ाद, राव बिलाल, राव जान मोहम्मद, राव अलतमश, आदित्य राणा, महवीर सैनी आदि उपस्थित रहे।

उधर, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में सपा नेता हसीन कुरैशी, गुडडू अंसारी, मोहम्मद फहीम आदि रहे।

---

सपाइयों ने बैलगाड़ी पर बैठकर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, देवबंद: पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बैलगाड़ी पर बाइक रखकर सपाइयों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की गई।

शुक्रवार को सपा कार्यकर्ता बैलगाड़ियों में सवार होकर ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन उपरांत एसडीएम देवेंद्र पांडेय को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। बावजूद इसके केंद्र व प्रदेश सरकार आएं दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आमजन के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार केवल तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दाम बढ़ा रही है, जबकि पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर अन्नदाता किसान पर पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों पर लगे टैक्स को कम करने, किसानों को सिचाई के लिए सस्ती दर पर डीजल उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ सपा नेता चौधरी प्रविद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर अली, तौसीफ अहमद जग्गी, हुकुम सिंह, मौ. लुकमान आदि रहे।

उधर, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी, मोहित सैनी, संदीप सैनी, सचिन सेन, संजय सैनी आदि ने कहा कि सरकार जल्द पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि को फौरन वापस ले अन्यथा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.