Move to Jagran APP

रामपुरी रजवाहे की पटरी टूटी, फसल हुई जलमग्न

सहारनपुर जेएनएन। सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण रामपुरी रजवाहे की पटरी टूटने से क

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 11:28 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 11:28 PM (IST)
रामपुरी रजवाहे की पटरी टूटी, फसल हुई जलमग्न
रामपुरी रजवाहे की पटरी टूटी, फसल हुई जलमग्न

सहारनपुर, जेएनएन। सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण रामपुरी रजवाहे की पटरी टूटने से कई गांवों के किसानों की फसलें जलमग्न हो गई। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। रविवार की रात को रामपुरी रजवाहे की पटरी टूट गई जिससे इसके किनारे पर स्थित सांचलू, सलेमपुर, मुकंदपुर के खेतों में पानी भर गया। इससे उनकी फसलों के पानी में जलमग्न हो जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है। किसान समे सिंह, बिजेंद्र, विनोद, सुरेंद्र, सोनू, विजयपाल, महिपाल, संदीप आदि का कहना है कि सिचाई विभाग की लापरवाही से आए साल उनकी फसलों को काफी नुकसान होता है। जबकि रजवाहे की मरम्मत कार्य कराने की शिकायत पहले से ही किसान विभाग के अधिकारियों को कर देते हैं। किसानों में सिंचाई विभाग के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है।

loksabha election banner

-------------

बडग़ांव एवं माहेश्वरी कला को प्रस्तावित मार्ग में शामिल करने की मांग की

चिलकाना: बडगांव की ग्राम प्रधान सुमन एवं भाजपा के भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कांबोज ने परिवहन विभाग के रिविजनल मैनेजर को पत्र भेजकर प्रस्तावित बिजोपुरा भोजपुर से शाहजंहापुर मार्ग के बीच मे ग्राम बड़गांव बडग़ाव को नजर अंदाज कर दिया गया है जबकि उक्त प्रस्तावित मार्ग मे पडने वाले ग्राम बडग़ांव एवं माहेश्वरी कला को शामिल किया जाना अति आवश्यक है। ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान मे रखते हुये उक्त दोनो ग्रामों बडग़ांव एवं माहेश्वरी को भी शामिल करने की मांग की है। जिससे की सभी क्षेत्र वासियो को परिवहन सेवा का लाभ मिल सके।

-----------

विद्युत उपकरण चोरी

नागल: थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सात किसानों के बिजली के ट्यूबवेलो में नकब लगाकर विद्युत उपकरण चोरी कर लिए ।पीड़ित किसानों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। ग्राम लाखनोर निवासी अमित मुखिया, डॉ सुरेंद्र कुमार ,केहर सिंह, बिट्टू मास्टर, कपिल मुखिया, पोटन सिंह, अरविद सिंह आदि किसानों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके नलकूपों में नकब लगाकर बिजली उपकरण चोरी कर लिए हैं। सोमवार सुबह जब वे लोग अपने खेतों पर गए तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-------------

भुगतान कराने की मांग

नानौता : अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र दत्त शर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर आंगनबाड़ी बहनों का इंक्रीमेंट बढ़ाने व मृत्यु उपरांत के बीमे की राशि एवं स्वास्थ्य विभाग से ट्रिपल ए का भुगतान कराने की मांग की गई। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया कि प्रत्येक पांच वर्ष उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय में इंक्रीमेंट बढ़ाया जाता है जो विगत वर्षों से काफी आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नहीं बढ़ाया गया। इनके अलावा विगत वर्षों में कई आंगनबाड़ी बहनों का देहांत हुआ है मांग किए जाने के बावजूद भी उनकी मृत्यु उपरांत उनके बीमा की राशि का भुगतान भी नहीं हुआ है और ना ही स्वास्थ्य विभाग भुगतान कर रहा है। -------

ढाई हजार लोगों को लगाया कोरोना का टीका

संवाद सूत्र तीतरों : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान के तहत नगर सहित दर्जनभर गांव में ढाई हजार, लोगों का टीकाकरण किया गया। सोमवार को टीकाकरण अभियान में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ब्लॉक टीकाकरण कार्यक्रम के संयोजक वैभव गर्ग के अनुसार नगर के चार टीकाकरण केंद्रों रामलीला भवन ,अरबी मदरसा ,मोहल्ला महाजनान, नई बस्ती में लगाये गये शिविर में लगभग 700 टीके लगाए गए। इसके अलावा गांव भावसा ,पापड़ी ,बरसी, सालियार, मनोहरा, मोहम्मदपुर गुर्जर,धानवा, कोला खेड़ी आदि में लगभग 18 सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने महा टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री और जनता की जागरूकता की भी सराहना की, उन्होंने सभी से आगामी टीकाकरण कार्यक्रमों में भी वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.