Move to Jagran APP

जहरीली शराब से पापा हो गए अंधे

सरसावा (सहारनपुर): गुरुवार को एसआइटी ने मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज में जहरीली शरा

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 10:26 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 10:26 PM (IST)
जहरीली शराब से पापा हो गए अंधे
जहरीली शराब से पापा हो गए अंधे

सरसावा (सहारनपुर): गुरुवार को एसआइटी ने मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज में जहरीली शराब से पीड़ित मरीजों से बातचीत की। आइसीसीयू वार्ड में कोलकी के बिट्टू ने बताया कि मेरे पिता ओमी अब देख नहीं पा रहे हैं। सात फरवरी को जहरीली शराब पी थी। जान तो बच गई, लेकिन आंख से कुछ नजर नहीं आ रहा।

loksabha election banner

एसआइटी अध्यक्ष एडीजी रेलवे संजय ¨सघल, आइजी शरद सचान तथा मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी, डीएम, एसएसपी व सीएमओ आदि पूरी टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। करीब एक घंटे तक कॉलेज प्राचार्य के साथ जहरीली शराब के मरीजों से बात की। वार्ड में मरीजों से पूछा कि शराब कहां से खरीदी, कब से पीते हो, कौन बेचता है। मरीजों व उनके तीमारदारों ने शराब बिक्री का गढ़ कोलकी बताया और यह भी बोले कि शराब बेचने वाला भी मर चुका है। उसके परिवार की महिला को पुलिस ने अब जेल भेजा है।

---

इन मरीजों का चल रहा है उपचार

ओंकार निवासी शरबतपुर, टीकम ¨सह, ओमी, अनीस, अनीस पुत्र महमूद, पलटू निवासीगण गांव कोलकी, खेड़ा मुगल का सतीश, गागलहेड़ी का पप्पू आदि थे।

---

हमारे गांव में खुलेआम बिक रहा जहर

मेडिकल कॉलेज में जब एसआइटी मरीजों के बयान दर्ज कर रही थी तो मीडिया को देखकर गांव कोलकी निवासी अनीस की पत्नी संजीदा, अनीस का बेटा नीशू के अलावा बबलू, बिट्टू और पप्पू आदि मीडिया के पास आ गए। बोले कि जहरीली शराब हमारे गांव कोलकी में खुलेआम बिकती है। पुलिस व आबकारी विभाग को सब पता है, मगर वह कुछ करती नहीं। इस कांड के बाद जरूर पुलिस ने गांव के ही शराब का धंधा करने वालों को पकड़-पकड़ कर जेल भेज दिया। शराब का धंधा करने वाला एक युवक भी इस जहरीली शराब की भेंट चढ़ गया।

----

एसआइटी ने इन ग्रामीणों के लिए बयान

बबिता पत्नी दीपचंद, कमाली देवी पुत्र राजू निवासीगण माली, अशोक कुमार पुत्र बाबूराम निवासी पुंडैन, सेवाराम पुत्र राम ¨सह निवासी पठेड़, विनोद पुत्र हरमन ¨सह, बबली देवी पत्नी बेनाम, रेशमा पत्नी विश्वास, माया पत्नी अरुण, नीरज पत्नी नीलम, संजय पत्नी अंशु, शीशपाल पत्नी शिक्षा, वीनू पत्नी नीता, गुलाब पत्‍‌नी गुड्डो, गुलशान पत्नी ताहिरा, मोंटी, भूप ¨सह, जग्गा ¨सह, सोनू, तथा फूलो देवी निवासीगण कोलकी, बबिता पत्‍‌नी पप्पू, धन्नो देवी निवासीगण गागलहेड़ी दो दिन में 95 के हुए बयान

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि एसआईटी ने दो दिन में करीब 95 लोगों के बयान दर्ज किये हैं। इनमें मृतक लोगों के परिजन, ग्राम प्रधान, अध्यापक, चौकीदार आदि सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें घटना का कारण पूछा गया, यह पूछा गया कि कहां और कैसे बनती है शराब आदि सवाल जवाब पूछे गए। कहा कि बुधवार को करीब 35 लोगों और गुरुवार को करीब 60 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.