Move to Jagran APP

प्रधान पद के लिए शांतिपूर्ण डाले गए वोट

पंचायत उप चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 11:25 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 06:09 AM (IST)
प्रधान पद के लिए शांतिपूर्ण डाले गए वोट
प्रधान पद के लिए शांतिपूर्ण डाले गए वोट

सहारनपुर जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव सोमवार को शांतिपूवर्क मतदान के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही।

loksabha election banner

गांव उमरी में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर मतदान किया। कई वृद्ध महिलाओं को उनके परिजन कुर्सी अथवा गोद मे उठा कर मतदान कराने के लिए लेकर। उपचुनाव में एक महिला सहित पांच प्रत्याशियों ने किस्मत आ•ामाई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार भोपाल सिंह सैनी,मजिस्ट्रेट सीपी सिंह व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

निर्विरोध चुना जाना तय

नानौता : नानौता ब्लॉक के गांव औलरा ठसका व खुडाना मे ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। बीड़ीओ डा. सीपी सिंह के अनुसार गांव ओलरा के वार्ड संख्या 2 से आशा पत्नी सुरेंद्र व वार्ड संख्या 8 से शिमला पत्नी कंटू तथा ठसका के वार्ड संख्या एक से सुमन पत्नी सुंदर तथा खुडाना गांव के वार्ड संख्या पांच से अनुज पुत्र लच्छी द्वारा नामांकन किया गया था। उक्त गांव मे रिक्त हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक-एक नामांकन ही जमा किए जाने से अब इनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसकी अधिकृत घोषणा 5 फरवरी को की जानी बाकी है।

नामांकन न होने से नहीं हुआ चुनाव

बडगांव : ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव में किसी भी ग्रामीण ने रिक्त वार्ड के लिए पर्चा नही भरा। चुनाव आयोग ने ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत के खाली पडे पदों के लिए मतदान होना तय किया था। सभी खाली पडे पदों के लिए आज सोमवार को मतदान होना था। क्षेत्र के बेलडा बजुर्ग के वार्ड संख्या 1 में महिला सदस्य ओमवती की मौत के बाद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना था। यह वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित है। लेकिन आगामी पंचायत चुनाव नजदीक आने के कारण इस वार्ड से गांव के किसी भी व्यक्ति ने पर्चा दाखिल नहीं किया। एडीओ पंचायत हरिहर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस खाली पडे वार्ड के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया।

प्रधान पद के लिए दोपहर बाद धीमी रही रफ्तार

गागलहेड़ी : प्रधान पद के लिए सम्पन्न उपचुनाव में मतदाताओं की उदासीनता ने प्रत्याशियों के पसीने छुड़ाए। एसओ आदेश त्यागी फोर्स के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। सोमवार प्रात: सियाराम इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर आरम्भ हुए मतदान में शुरूआत में तेजी दिखलाई दी। जो दिन चढ़ने के साथ धीमी होती चली गयी। शाम चार बजे तक बूथ न 51 पर 52 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रधान श्रीमती पदमा धीमान के सरकारी नौकरी लग जाने पर इस्तीफा देने से हुए उप चुनाव में पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

नागल : विकासखंड क्षेत्र के गांव पांडोली में प्रधान पद के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, जिसमें कुल मतदाता 4348 हैं। चुनाव में 2417 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में मतदाताओं मैं उत्साह नजर नहीं आया। प्रधान पद हेतु मुशर्रफ चौधरी एवं मृतक प्रधान का बेटा लुकमान दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में थे।

मोहम्मदपुर गाड़ा की प्रधानी को हुआ 81 प्रतिशत मतदान

संवाद सूत्र, सड़क दूधली: मोहम्मदपुर गाड़ा में जाफरी पत्नी तौकीर व अंजुमआरा पत्नी मसरूर प्रधान पद पर काबिज होने के लिए आमने-सामने थी। सोमवार को मतदान के दिन कोहरे के बीच आठ बजे से मतदाता सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। दोपहर बारह बजे तक तीनों बूथों पर करीब 57 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम पांच बजे तक कुल 1665 में से 1347 अर्थात 80.9 प्रतिशत मतदाताओं ने बैलेट पेपर पर मुहर लगाई। मत पेटियों को पुंवारका ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है। सीओ मुकेश मिश्रा, इंस्पेक्टर जनकपुरी राजेन्द्र सिंह नगर, राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज अनीस अहमद मय फोर्स उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य को ढीला रहा मतदान

संवादसूत्र, सरसावा : जिला पंचायत के वार्ड नंबर 13 के लिए खाली पड़े पद पर होने वाला जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में स्वर्गीय चौधरी कैसेर नदीम के बेटे चौधरी सिराज कैसर वह नवनीत सैनी सैनी के बीच कड़ा मुकाबला रहा। तेलीपुरा,इबराहीमपुरा, हरडाखेड़ी, भोजपुर आदि छोड़कर पिलखनी, सलेमपुर, भिकखनपुर, छापुर, कलरी आदि गांव में मुश्किल से 25 फीसदी मतदान हुआ। पिलखनी में तो साढे चार बजे तक कुल 700 मे से 60 मत ही डाले गए। यही हाल सलेमपुर के बूथों का भी रहा। वार्ड 13 पर होने वाले इस उप चुनाव मे 26 ग्रामों मे 67 बूथों पर मतदान हुआ।

मतदाताओं ने नहीं ली रुचि

चिलकाना : जिला पंचायत के वार्ड 13 के लिये हुये मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न हुये मतदान मे लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सबसे कम ग्राम सीकरी कला में कुल 19.6 प्रतिशत तथा सबसे अधिक अहाड़ी गांव मे 73 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 10 बजे तक बहुत ही धीमी गति से चला। अधिकतर मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का ही मतदाता मतदान करते हुए मिले। धूप खिलने के बाद मतदान मे तेजी आई जो बढ़कर औसतन 40 प्रतिशत तक ही पंहुचा। ----इनसेट----

एक बीडीसी व दो ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध

संवाद सहयोगी, गंगोह : त्रिस्तरीय पंचायत राज अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतू 11 पदों में से एक बीडीसी सहित तीन सदस्यों ने नामांकन पत्र दर्ज कराए थे। तीनों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, जिसके चलते यहां मतदान नहीं हुआ। बस चुनाव घोषणा ही बाकी है। एडीओ कोपरेटिव राजपाल सिंह ने बताया कि ब्लाक अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों में एक बीडीसी व 6 महिलाओं सहित 11 पद रिक्त चले आ रहे थे। गांव मुबारिकपुर की बीडीसी के लिए बसन्त कुमार पुत्र बालेश कुमार, ग्राम पंचायत सुखेडी में महिपाल पुत्र पहल सिंह और रंधेडी में प्रियंका पुत्र नाथीराम ने नामांकन दर्ज कराये, जिसके चलते तीनों का निर्विरोध चुना जाना तय है। रोशनपुर उर्फ चन्दपुरा में अनुसूचित जाति का एक भी मतदाता न होने के कारण वहां नामांकन दर्ज होने का सवाल ही पैदा नही होता। जबकि एक बार फिर जेहरा में दो, बांसदेई, कुंडा खुर्द, खंडलाना, बिलासपुर व टिडौली में ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त रह जायेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.