Move to Jagran APP

बेटियों को विद्यालय भेजने का अनुरोध

खंड शिक्षा अधिकारी मुजफ्फराबाद पूनम मिश्रा ने यूपीएस झिझोली की कक्षा-6 की छात्रा नरगिस बानो को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बना कर ब्लाक का चार्ज सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:47 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:47 PM (IST)
बेटियों को विद्यालय भेजने का अनुरोध
बेटियों को विद्यालय भेजने का अनुरोध

सहारनपुर जेएनएन। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने जिले में कई बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाली। गांव शीतला खेड़ा में उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा-8 की अलका कुमारी एवं कक्षा चार की अविका को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया गया। दोनों ने अध्यापकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान बताया। उन्होंने ग्रामीणों से बेटियों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया तथा जनप्रतिनिधियों से विद्यालय की चारदीवारी कराने की अपील की।

loksabha election banner

निदा खान बनी थाना प्रभारी

सहारनपुर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर थाना गागलहेड़ी का एक दिन का प्रभार सत्य श्रीकृष्ण इंटर कालेज की कक्षा-12 की छात्रा निदा खान को सौंपा गया। एसओ सतेंद्र कुमार राय ने बुके देकर एक दिन की थाना प्रभारी का स्वागत किया। थाना प्रभारी बनी निदा खान ने थाने में गांव उग्राहू के जमीन के मामले में आए फरियादियों की समस्या को सुना। एसओ सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आठ घंटे के कार्यकाल में निदा खान ने बेहतर आईक्यू का प्रदर्शन किया।

प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा

थाना प्रभारी का एक दिन का कार्यभार संभालने वाली निदा खान ने कहा कि उन्हें थाना प्रभारी बनकर अच्छा लगा, साथ ही बहुत सीखने को मिला। निदा खान की प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा है। उधर कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा वंशिका को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक की कुर्सी सौंपी गई। कार्यवाहक प्रधान अध्यापिका बनी वंशिका ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि सभी बच्चे शिक्षित हों। इस दौरान प्रधानाध्यापक सैय्यद मो.आजम व स्टाफ मौजूद रहा।

बेहट में तहसीलदार बनी छात्रा इंशा

सहारनपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कक्षा-10 की जनता इंटर कालेज की छात्रा इंशा बेहट में एक दिन की तहसीलदार बनी। कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार कमलेश कुमार ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। हाईस्कूल की टापर छात्रा इंशा रविवार को सुबह जब तहसील पहुंची तो वहां पहले से मौजूद तहसीलदार कमलेश कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इंशा ने तहसीलदार से उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी ली। आसपास के गांव से चार फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। कार्यवाहक तहसीलदार ने उनकी समस्या सुनी और संबंधित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के निर्देश जारी किए। इंशा ने शाम चार बजे तक तहसीलदार पद का दायित्व संभाला।

प्रियंका व जान्हवी किया निरीक्षण

सहारनपुर। गन्ना विकास परिषद सरसावा में एक दिवसीय सांकेतिक कार्यालय अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए छात्रा प्रियंका धीमान व गन्ना समिति सरसावा में जान्हवी राठौर ने कार्यालय के साथ-साथ गांव पहलवानपुर मे जाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत स्थापित एक प्लाट का तथा चीनी मिल जाकर गन्ना तौल कांटे तथा चीनी मिल गोदाम का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। प्रियंका व जान्हवी ने बताया कि उन्हें विश्वास हुआ कि अपनी जिम्मेदारी व चुनौतियों का सामना करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इस मौके पर एसीडीआई उदयभान राव, गन्ना पर्यवेक्षक सुनील कुमार, इकबाल सिंह, लेखाकार दीपक नागर, कंप्यूटर प्रभारी अश्वनी जैन,अशोक कुमार मौजूद रहे।

लुबना बनी प्रधानाध्यापिका

सहारनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर में विद्यालय की कक्षा-8 की छात्रा लुबना को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनाया गया। प्रधानाध्यापिका की कुर्सी पर बैठकर लुबना ने कहा कि विद्यालय की हैड की कुर्सी पर बैठकर महसूस हुआ कि पढ़-लिखकर मेहनत करके आगे बढूं ताकि किसी स्कूल की हैड मास्टर बन सकूं। लुबना का कहना है कि लड़कियां कमजोर नहीं हैं, आवश्यकता है केवल अपने अधिकारों को जानकर जागरूक रहने की है। लुबना ने स्कूल की हैड के रूप में अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें मिशन शक्ति की जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आसिया सिद्ददीकी, स्टाफ एवं अभिभावकों ने मौजूद रहकर प्रदेश सरकार के फैसले की सराहना की।

प्रीति बनी कालेज की प्राचार्या

सहारनपुर। लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी छात्रा प्रीति को एक दिन की सांकेतिक प्राचार्या बनाया गया। प्राचार्या का चार्ज संभालने के बाद एमए समाजशास्त्र की छात्रा प्रीति द्वारा कालेज की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। मिशन शक्ति अभियान के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रीति ने कहा कि इस अभियान को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डा. वर्तिका ढिल्लन, डा. रितु वर्मा, डा. सुनील कुमार, विश्वास चंद शर्मा, रामलाल, सोनू कुमार व सचिव खरे उपस्थित रहे।

नरगिस बानो बनी बीईओ

सहारनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मुजफ्फराबाद पूनम मिश्रा ने यूपीएस झिझोली की कक्षा-6 की छात्रा नरगिस बानो को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बना कर ब्लाक का चार्ज सौंपा। नरगिस बानो ने विभागीय कर्मियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण व शिक्षण के स्तर में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान बीआरसी बरौली का स्टाफ और अंजली आर्य, नगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.