Move to Jagran APP

IPS रोहित सिंह सजवाण ने बड़े पैमाने पर सहारनपुर पुलिस में किया फेरबदल, दो दर्जन दारोगाओं के ट्रांसफर

Saharanpur News In Hindi सहारनपुर पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं जिसमें 24 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ में एक टॉप टेन बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने हाल ही में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से हथियार और लूट का सामान बरामद किया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 01:27 PM (IST)
Hero Image
Saharanpur News: सहारनपुर के एसएसपी हैं रोहित सिंह सजवाण।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार देर शाम 24 दारोगाओं का तबादला कर दिया।

एसएसपी ने दारोगा भूपेंद्र कुमार शर्मा, नरेश कुमार शर्मा व अनिल तेवतिया को थाना फतेहपुर, बचन सिंह अत्री को थाना बड़गांव, ओंकार सिंह व मुनफैत अली को थाना देवबंद, नरेंद्र सागर को थाना सरसावा, रईस अहमद को कोतवाली नगर, यमुना प्रसाद को थाना कुतुबशेर, सुशील कुमार सिंह को थाना नानौता, बिजेंद्र कुमार सिंह को थाना कुतुबशेर, ओमेंद्र सिंह को थाना नकुड़, बीरबल सिंह को थाना नागल बनाया है।

सुभाष चंद्र को थाना गागलहेड़ी, बिशन सिंह को पुलिस लाइन, इंद्रजीत सिंह को थाना देवबंद और बनवारी लाल को थाना नागल में स्थानांतरित किया है। वहीं आशीष कुमार को चौकी प्रभारी कुतुबशेर, अजय कुमार को चौकी प्रभारी किशनपुरा थाना कोतवाली देहात, सुरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी डाटकाली थाना बिहारीगढ़, योगेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी मौरा थाना बड़गांव, संजय राणा को चौकी प्रभारी घलौली थाना देवबंद, हरिओम सिंह को चौकी प्रभारी दौलतपुर थाना गंगोह और रणपाल सिंह को चौकी प्रभारी चंद्रनगर थाना सदर बाजार बनाया है।

पुलिस मुठभेड़ में टापटेन बदमाश को लगी गोली

मार्च में जेल से छूटकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे नकुड़ थाने के टापटेन बदमाश और उसके साथियों की सोमवार रात पुलिस और स्वाट टीम से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से घायल टाप टेन अपराधी और उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों ने हाल ही में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

सरसावा पुलिस की हिरासत में लूट के आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन। जागरण

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सोमवार रात को सरसावा थाना पुलिस और स्वाट टीम अलीपुरा और ननवाखेड़ी पुलिस के पास रजवाहे की पटरी पर गश्त कर रही थी। इसी बीच टीम को बिडवी गांव की ओर से बाइक आती दिखी। पुलिस को देखकर सवारों ने बाइक मोड़ने का प्रयास किया तो बाइक गिर गई। पुलिस को करीब आता देख बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश और उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया।

टॉपटेन बदमाश है दीपक

घायल बदमाश की पहचान दीपक निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़ के रूप में हुई। वह नकुड़ थाने का टॉपटेन अपराधी है। वह मार्च में ही जेल से छूटा था तथा तभी से फरार था। उस पर फतेहपुर, गंगोह, चिलकाना, कुतुबशेर, तीतरो, नानौता, नकुड़ और सरसावा थानों में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथियों की पहचान नितिन व अनुज शर्मा निवासी न्यू प्रकाश लोक कॉलानी थाना कुतुबशेर के रूप में हुई।

दोनों के खिलाफ चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों से तीन तमंचे, तीन कारतूस, तीन खोखे, एक बाइक व एक जोड़ी कुंडल बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने नकुड़ व सरसावा थाना क्षेत्र में लूट की कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की।

ये भी पढ़ेंः UP By Poll: रोमांचक है करहल में राजनीति की कुश्ती, तेजप्रताप के दंगल में अखिलेश का दांव; पहली बार यहां से बने थे MLA

ये भी पढ़ेंः UP News: कौन है सलमान खान को धमकी देने वाला तैयब अंसारी, पैसे कमाने के लिए तीन साल पहले छोड़ा था घर

नशे की लत पूरी करने को करते थे लूट

आरोपितों ने बताया कि तीनों नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट करते थे। दो महीने पहले उन्होंने गांव झबीरन में शराब ठेके के सेल्समैन से 15 हजार रुपये लूटे थे। इनमें से 10 हजार रुपये उन्होंने अपने वकील को देने के लिए रखे थे, जबकि पांच हजार रुपये खर्च कर लिए। उन्होंने 10 दिन पहले नकुड़ के फंदपुरी में भी पांच हजार रुपये लूटे थे। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।