Move to Jagran APP

सहारनपुर में देर रात बहाल हुई इंटरनेट सेवा, गौरव यात्रा के बाद हुई थी बंद, पुलिस और प्रशासन रखे हैं नजर

Saharanpur News सम्राट मिहिरभोज गुर्जर गौरव यात्रा के गुजरने के बाद इंटरनेट ब्राडबैंड सेवाएं ठप की गयी थी। मंगलवार देर रात इसे बहाल कर दिया गया। इससे पहले पूरे दिन नेट बंद होने से कारोबार प्रभावित हुआ तो बैंक सेवाएं और फूड़ डिलीवरी तक नहीं हो पाई संभव।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Wed, 31 May 2023 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 09:21 AM (IST)
सहारनपुर में देर रात बहाल हुई इंटरनेट सेवा, गौरव यात्रा के बाद हुई थी बंद, पुलिस और प्रशासन रखे हैं नजर
Saharanpur News: इंटरनेट, ब्राडबैंड सेवाएं ठप रहने से कारोबार प्रभावित।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। प्रतिबंध के बावजूद निकाली गई सम्राट मिहिरभोज गुर्जर गौरव यात्रा के गुजर जाने के बाद प्रशासन की चौकसी को लेकर हर कोई हैरान है। दो दिन से इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप होने के बाद मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे शुरू कर दी गयी। इससे पहले ब्राडबैंड आदि व्यवस्था बंद होने से जनपद के कारोबार, व्यापार के कामकाज ठप हो गए थे। सोमवार को यात्रा निकलेगी, इससे पुलिस प्रशासन भी वाकिफ था। असल में यात्रा के दिन इंटरनेट सेवा बंद करनी चाहिए थी, लेकिन यात्रा के निकलने के बाद इंटरनेट सेवा बंद करना समझ से परे था।

prime article banner

सोमवार को निकाली गौरव यात्रा

सोमवार को गुर्जर समाज की ओर से सम्राट मिहिरभोज गुर्जर गौरव यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की तैयारी पिछले एक हफ्ते से चल रही थी। स्थानीय खुफिया विभाग भी इससे बेखबर रहा। यात्रा से एक दिन पहले आला अधिकारियों को इसकी गतिविधियों पर रोक लगाने की याद आई। अधिकारी जब तक चौकस हुए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए सहारनपुर पहुंच चुके थे। पुलिस प्रशासन ने यात्रा को रोकने के लिए काफी गुहार-मनुहार लगाई, लेकिन रोक नहीं पाए। यात्रा के संपन्न होने से पहले ही शाम तक शहर में भी तनाव पूर्ण माहौल हो गया।

राजपूत समाज के लोगों ने किया था प्रदर्शन

यात्रा के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने भी एकत्र होकर प्रदर्शन किया और जाम लगाया। बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेकर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को वापस भेजा। यात्रा के गुजर जाने के बाद पुलिस प्रशासन इस कदर अलर्ट हुआ कि सोमवार शाम को ही जिले में इंटरनेट को बंद कर दिया। मंगलवार शाम ब्राडबैंड और वाईफाई को भी बंद करा दिया। देर रात डेढ़ बजे इसे बहाल किया गया। इसके पीछा प्रशासन का तर्क है कि अफवाहों से माहौल गर्माता है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

डीएम और एसएसपी ने की बैठक

मंगलवार शाम जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया, जिसके बाद इंटरनेट सेवा पर पाबंदी अभी कुछ समय ओर जारी रखने का निर्णय लिया गया था। हालांकि मंगलवार देर रात ब्राडबैंड को पुन: सुचारू कर दिया गया।

बैंकों व सरकारी दफ्तरों में काम ठप

इंटरनेट सेवा ठप रहने का असर बैंकों व सरकारी विभागों के कार्यों पर पड़ा है, जिसके कारण व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही। बैंकों में लोगों को पैसा जमा करने व निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं अनेक सरकारी विभागों में कार्य ठप रहा तथा लोगों परेशान भटकते रहे। चिकित्सकों से आनलाइन परामर्श तक नहीं मिल पा रहा है।

फूड़ डिलीवरी तक प्रभावित

इंटरनेट सेवा का असर फूड़ डिलीवरी करने वाली कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों पर भी पड़ा। इंटरनेट सेवा बंद रहने से डिलीवरी तो दूर लोग फूड आर्डर तक नहीं कर पा रहे। गत रात्रि में तो अनेक लोगों को डिलीवर किए जाने वाला भोजन तक नहीं मिल पाया तथा रात में वह भोजन की तलाश में भटकते नजर आए।

उद्योग व्यापार भी प्रभावित

इंटरनेट सेवा बंद रहने से सबसे अधिक प्रभावित उद्योग व व्यापार जगत हुआ है तथा उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सहारनपुर के 90 से 95 प्रतिशत बड़े कारोबारियों का व्यापार आनलाइन चलता है, जिसके बंद हो जाने से वह व्यवसाय को लेकर परेशान दिखे। ब्राडबैंड सेवाएं भी प्रभावित रहने के कारण इन व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.