Move to Jagran APP

घायल चौकीदार ने तड़पकर दम तोड़ा, यूपी-100 बनी तमाशबीन

सहारनपुर: यूपी-100 का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है। बेहट रोड पर जख्मी चौक

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jun 2018 10:39 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jun 2018 10:39 PM (IST)
घायल चौकीदार ने तड़पकर दम तोड़ा, यूपी-100 बनी तमाशबीन
घायल चौकीदार ने तड़पकर दम तोड़ा, यूपी-100 बनी तमाशबीन

सहारनपुर: यूपी-100 का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है। बेहट रोड पर जख्मी चौकीदारी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद यूपी-100 पर तैनात पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। आरोप है कि खून से गाड़ी गंदी होने की बात कही गई थी, जिस पर परिजन भड़क गए। हालांकि कुछ देर बाद पहुंची थाने की जीप चौकीदार को लेकर अस्पताल पहुंची। परिजनों ने घंटों तक हंगामा किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

prime article banner

थाना कोतवाली देहात के गांव रमजानपुरा निवासी किशनलाल (65) गांव ढमोला के निकट चौधरी नर्सरी में चौकीदारी करता था। अन्य दिनों की तरह ही बुधवार रात को मनोज अपने पिता किशनलाल को नर्सरी पर छोड़ आया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे मनोज को किसी ने बताया कि किशन खून से लथपथ हालत में गांव ढमोला के निकट सड़क पर पड़ा है। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। मनोज कुमार के अनुसार वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां पहले ही यूपी-100 की गाड़ी नंबर 968 खड़ी थी। उसमें सवार पुलिसकर्मियों को जख्मी पिता को लेकर अस्पताल जाने को कहा तो यह कहते हुए मना कर दिया कि गाड़ी गंदी हो जाएगी। पुलिसकर्मियों को भगवान का वास्ता दिया, लेकिन वह नहीं पसीजे। नतीजा यह हुआ कि किशनलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तभी वहां पहुंची कोतवाली देहात की पुलिस जीप में शव लेकर जिला अस्पताल पहुंची। देखते ही देखते सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख थाना जनकपुरी, कोतवाली सदर बाजार तथा महिला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूर्व विधायक जगपाल ¨सह भी पहुंचे। हंगामा कर रहे परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया। इनका कहना है..

किशनलाल जहां खून से लथपथ हालत में पड़ा था, वहां यूपी-100 नंबर 968 पर तैनात पुलिसकर्मी एचसीपी ऋषिपाल गिरी, कांस्टेबल धर्मपाल शर्मा तथा चालक मौजूद थे। मनोज कुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पवन चौधरी, इंस्पेक्टर कोतवाली देहात। इनका कहना है..

यूपी-100 के पुलिसकर्मियों पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। अभी तक किसी तरह का कोई वीडियो सामने नहीं आया है।

- बबलू कुमार, एसएसपी सहारनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.