Move to Jagran APP

दो पालियों में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सहारनपुर : यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे व अंतिम दिन दोनों पालियों में तीन हजार

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Oct 2018 11:09 PM (IST)Updated: Fri, 26 Oct 2018 11:09 PM (IST)
दो पालियों में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
दो पालियों में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सहारनपुर : यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे व अंतिम दिन दोनों पालियों में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक केंद्र से तीन परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर चंपत हो गए। गुरुवार को भाई के स्थान पर परीक्षा देते एक युवक के पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को पुलिस का रुख सख्त रहा। आला अफसर भी केंद्रों पर स्थिति का जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

शुक्रवार को नगर के 26 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से 12 व दोपहर तीन से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्र में सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया गया, सभी मानक पूर्ण करके आए थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 15144 परीक्षार्थियों में से 3260 अनुपस्थित रहे। 11883 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 3220 अनुपस्थित रहे और 11924 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि देवभूमि कालेज, रसूलपुर केंद्र पर शाम की पाली में परीक्षा दे रहे तीन छात्र आफिस कॉपी लेकर लापता हो गए। प्रधानाचार्य शिवकुमार ने परीक्षार्थी ललित पुत्र महेंद्र निवासी छछरई थाना जहांगीराबाद बुलंदशहर, अक्षय पुत्र सुभाष निवासी परतापुर मेरठ तथा मो. दानिश पुत्र सलीम निवासी मीरापुर बावली थाना बड़ौत बागपत के खिलाफ थाना गागलहेड़ी में तहरीर दी है। एसपी देहात के मुताबिक, संभवत: तीनों परीक्षार्थी गलती से कॉपी लेकर चले गए। रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ पड़े सैकड़ों युवक

परीक्षा छूटने के बाद रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का रेला उमड़ पड़ा। ट्रेनों में चढ़ने के लिए मारामारी मच गई। कई यात्री गिरकर चोटिल भी हुए। सैकड़ों युवक ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ने लगे। भीड़ के आगे नहीं पड़ी हिम्मत

पुलिस भर्ती परीक्षा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्टेशनों पर आरपीएफ-जीआरपी और कॉमर्शियल स्टाफ भी इस बात का विशेष ध्यान रखे। निर्देश है कि स्लीपर और एसी कोच में अभ्यर्थी न घुसें। सुरक्षाकर्मी कोच के गेट पर भीड़ को व्यवस्थित करें। मगर भीड़ को देख कर किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाले को जेल भेजा

इंस्पेक्टर कोतवाली देहात पवन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को लार्ड महावीरा एकेडमी में अपने भाई सैफ अली निवासी बुलंदशहर के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे अफसर अली पुत्र सरफराज अली निवासी अघेल थाना सिकंदराबाद (बुलंदशहर) को पकड़ लिया था। उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। आरोपित से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र ,फर्जी प्रवेश पत्र, मार्कशीट की फोटो कॉपी, परीक्षा पुस्तिका सीरियल नंबर ए-13, ओएमआर शीट की कार्बन कापी नंबर 7901 व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपित को जेल भेज दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.