Move to Jagran APP

किसानों की मांगों को कांग्रेस का समर्थन

दिल्ली जा रहे किसानों का सरकार द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कोतवाल के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 10:39 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 10:39 PM (IST)
किसानों की मांगों को कांग्रेस का समर्थन
किसानों की मांगों को कांग्रेस का समर्थन

सहारनपुर, जेएनएन। दिल्ली जा रहे किसानों का सरकार द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कोतवाल के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

loksabha election banner

शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मोहल्ला नीम तला स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर जमा हुए और यहां से पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कार्यालय से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मेटाडोर स्टैंड पर पहुंचे और वहां भी जमकर नारेबाजी हुई। काजी नोमान मसूद, युवा नेता हमजा मसूद, नगर अध्यक्ष कुमार फौजी आदि ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार किसानों की जायज मांग मानने के बजाए उन पर उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है। सरकार किसान विरोधी बिल को तत्काल वापिस ले। इसके बाद कोतवाली प्रभारी को प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों पर किए जा रहे अत्याचार व जुल्म की वह घोर निदा करते हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य के कारण देश का किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। देश के किसानों का अपने हक की बात करना अपराध हो चुका है। सरकार की नीतियों के कारण ही किसान का जगह-जगह उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि किसान देश का अन्नदाता है। कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन व दिल्ली कूच के दौरान की गई उत्पीड़न की कार्रवाई का वह घोर विरोध करते हैं। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें अविलंब मानने की मांग की गई है। महबूब, राजू, नोमान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

सरकार नहीं सुन रही किसानों की बात : जग्गी

सपा कार्यकर्ताओं की बाबूपुर नगली गांव में शनिवार को हुई बैठक में सपा के जिला उपाध्यक्ष तौफीक अहमद जग्गी और सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन प्रविद्र चौधरी ने कह कि कृषि कानून के विरोध में आज किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है। सरकार को इसका खामियाजा 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। क्योंकि जनता ने अब इस सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। भीम त्यागी, मोहम्मद वाजिद, शमशाद चौधरी, लुकमान त्यागी मौजूद रहे।

किसानों के ऊपर काला कानून थोप रही भाजपा : मुजफ्फर अली

सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर काला कानून थोंपकर उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। कार्यक्रम में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं रेखा शर्मा को जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी, नगराध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष राहत खलील, जिला सचिव अब्दुल कादिर त्यागी, राहुल शर्मा, जितेंद्र, नेता महाजिर हसन, अहसान अंसारी, विवेक शर्मा, प्रद्युमन शर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.