Move to Jagran APP

श्रीजी के अभिषेक के साथ गजरथ महोत्सव संपन्न

छह दिवसीय वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा धार्मिक रीतियों के अनुरूप श्रद्धापूर्वक निकाली गईं। जैन तीर्थंकरों के जीवन पर आधारित और जैनत्व के संदेशों को दर्शाती झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थीं वही बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर हर कोई थिरक रहा था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 10:42 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 06:21 AM (IST)
श्रीजी के अभिषेक के साथ गजरथ महोत्सव संपन्न
श्रीजी के अभिषेक के साथ गजरथ महोत्सव संपन्न

सहारनपुर, जेएनएन। छह दिवसीय वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा धार्मिक रीतियों के अनुरूप श्रद्धापूर्वक निकाली गईं। जैन तीर्थंकरों के जीवन पर आधारित और जैनत्व के संदेशों को दर्शाती झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थीं, वही बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर हर कोई थिरक रहा था। मुख्य आकर्षण श्रीजी के 17 फुट ऊंचे स्वर्ण मंडित रथ की भव्यता देखते ही बनती थी। मार्ग में कई स्थानों पर रथयात्रा का स्वागत किया गया।

loksabha election banner

मंगलवार को जैन बाग वीर नगर स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से गजरथ महोत्सव यात्रा का शुभारंभ जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, मेयर संजीव वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुंबर तथा चंद्रनगर जैन समाज के अध्यक्ष डा. एके जैन ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत अध्यक्ष अनुज जैन तथा ध्वजारोहण अवनीश जैन ने किया। जैन संतश्री 108 मुनिश्री विशाल सागर महाराज, 108 मुनिश्री वीर सागर महाराज एवं 108 मुनि श्रीधवल सागर महाराज के सानिध्य व निर्देशन में प्रभु के जयघोष के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे जैन धर्म की पताका लिए एक युवक चल रहा था तो उसके पीछे दो युवक स्वर्ण मंडित बैनर अहिसा परमो धर्म लेकर चल रहे थे। धर्म चक्र और गूंज रही ढोलकी रथयात्रा के आगमन की सूचना दे रही थी। वहीं सुसज्जित घोड़ों पर युवक यात्रा की अगुवाई कर रहे थे।

यात्रा में जलेब हाथी, गुडनले, पाटे, घोड़ा बग्गी , घोड़े वाले रथ, के साथ-साथ कुमारी की बग्गी की भव्यता देखते ही बनती थी। यात्रा में हाथी पर सौधर्म के रूप में राजीव जैन सपत्नीक सवार थे। ऐरावत पर उबेरबंद प्रवीन जैन पत्नी संग इतरा रहे थे वहीं प्रभु के आगमन की खुशी में धन वर्षा करते दिखाई दिए वहीं यज्ञनायक के रूप में अविनाश जैन भी पत्नी के तीसरे हाथी पर सवार रहे।

यात्रा में रंग बिरंगी पोशाकों में कई बैंडबाजे सुनो जिनवाणी प्रभु की वाणी प्रभु का महामस्तकाभिषेक, तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा.. पर सराबोर होकर नृत्य करने कर रहे थे। झांकियों में एक थी मैना सुंदरी, चांद पर बैठे चंद्रप्रभु की झांकी अपनी चांदनी बिखेरे हुए थी। यात्रा में जैन संतों के पद प्रक्षालन की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। सबसे पीछे स्वर्ण मंदिर 17 फुट ऊंचा श्रीजी का रथ चल रहा था। रथ पर श्रीजी ख्वासी बनने का सौभाग्य ऋषभ जैन,वही अंकुर जैन और प्रमोद जैन केंद्र के रूप में प्रभु श्री को चंवर डुला रहे थे। श्रीजी के घंटी की सीट पर देव जैन भगत, आदिश जैन गोटे वाले नितिन जैन रहे। वही हाथी पर राजीव जैन जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन रहे। श्रीजी के खजांची बनने का सौभाग्य संजय जैन, डा. एके जैन, तरुण जैन बंटी को मिला। रथ के आगे भजन मंडली प्रभु की स्तुति करते हुए नंगे पांव चल रही थी। श्री जी के रथ के आगे महिलाओं ने कई स्थानों पर आरती और नृत्य कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए। चंद्र नगर मंदिर पहुंचने पर श्रीजी का भव्य पांडुक शिला पर जलाभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने अभिषेक को अपने नयन और मस्तक पर लगाकर सर्व कल्याण की कामना कर जैन संतों का आशीर्वाद लिया।

---इनसेट----

मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

चौक फव्वारा जामा मस्जिद और चौकी सराय पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने इलायची, सौंफ और मिश्री के साथ श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन कर मानपत्र पहनाकर पुष्प भेंट किए। मौलवी फरीद, पूर्व सभासद अकमल बिट्टू, हाजी सगीर, इरशाद सोनी, उमर अहमद फरीदी, खलीफा जमील, इकराम, अकरम सहित काफी लोग मौजूद रहे। गजरथ महोत्सव के गौरव अशोक पाटनी, सुरेश पाटनी, विमल पाटनी, सुशीला पाटनी और कांता पाटनी रहे। यात्रा को सफल बनाने में विशिष्ट सहयोगी आशा जैन रही। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व नित्य पूजन पाठ के बाद श्रीजी का अभिषेक एवं पूजन प्रतिष्ठा चार्य ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश के सानिध्य में संपन्न हुए।

यात्रा जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर जैन बाग रामकृष्ण परमहंस स्कूल पारस पैलेस चिलकाना चुंगी गोल कोठी, महावीर कॉकालोनी, जैन धर्मशाला, रायवाला, प्रताप नगर, रानी बाजार, हलवाई हट्टा, दीनानाथ बाजार, बड़तला यादगार, भगत सिंह चौक, मोरगंज, चौक फव्वारा, नया बाजार, नखासा बाजार, चौकी सराय, नेहरू मार्केट, श्रीराम चौक, घंटाघर, सोफिया मार्केट, कोर्ट रोड होते हुए चंद्रनगर स्थित मंदिर पहुंची।

---

रथयात्रा में रहे शामिल

जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, संरक्षक चन्द्र कुमार जैन, कुलभूषण जैन, अजय जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष विपिन जैन, महामंत्री संजीव जैन, अरूण जैन, विशाल जैन, प्रवीण जैन, डा.एके जैन, श्रीपाल जैन, अजित जैन, अरूण जैन, संदीप जैन, विजेन्द्र जैन, सुरेश जैन, अरविद जैन, विशाल जैन, अरूण जैन, विनोद जैन, सुखमाल जैन, तरूण जैन, तरूण जैन, दिनेश जैन, विशाल जैन, सुशील जैन, सुदीप, भव्य, प्रकाश, अभय, नवीन, विनय, प्रदीप किशोर, वीर कुमार, आशीष, संजय, बीएम जैन, प्रदर्शन जैन, प्रकाम जैन, संजीव जैन, दीपक जैन, नवीन जैन, प्रवीन जैन, विवेक जैन, अतुल जैन मिन्नी, मुकेश जैन, विपिन जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। यात्रा के दौरान नगर सज्जा जैन मिलन नवकार द्वारा की गई। रथयात्रा का संचालन श्रीविद्या सागर सेवा समिति ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.