Move to Jagran APP

सहपाठी मिलन समारोह का आयोजन कर कालेज समय की याद ताजा की

चिलकाना में सुल्तानपुर में आयोजित सहपाठी मिलन समारोह में 1971-72 में कालेज समय में सहपाठी रहे वृद्धों ने अपनी कालेज समय की खुशियां बांटकर बाकी बची जिदगी को यादगार बनाने के लिए साथ साथ रहने का संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST)
सहपाठी मिलन समारोह का आयोजन कर कालेज समय की याद ताजा की
सहपाठी मिलन समारोह का आयोजन कर कालेज समय की याद ताजा की

सहारनपुर, जेएनएन। चिलकाना में सुल्तानपुर में आयोजित सहपाठी मिलन समारोह में 1971-72 में कालेज समय में सहपाठी रहे वृद्धों ने अपनी कालेज समय की खुशियां बांटकर बाकी बची जिदगी को यादगार बनाने के लिए साथ साथ रहने का संकल्प लिया है।

loksabha election banner

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उस समय के सीनियर छात्र रहे पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चांद ने कहा कि सहपाठी का रिश्ता एक बहुत ही गहरा रिश्ता होता है। आज पचास वर्ष के बाद सभी साथी एक साथ मिलकर बैठने से कालेज के पुराने दिन याद आ गये है। कार्यक्रम में शामिल हुई लार्ड महावीरा स्कूल की प्रधानाचार्य अलका जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से भाग दौड़ भरी जिदगी में सभी साथी एक दूसरे से मिलने जुलने से शरीर मे नया उत्साह बढ़ जाता है। समारोह में सेवानिवृत्त अध्यापक नरेश चंद गोयल, जगमोहन शर्मा, बलबीर सैनी तथा संतोष अग्रवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे यशपाल सिंह बख्तेमुनीर सुधीर जैन सुशील शर्मा, राकेश शर्मा, जरीफ अंसारी, अफलसिंह, सुरेशकुमार, बालेश कुमार, कंवरपाल, सत्यपाल गुप्ता, अहसान अहमद, रियाज अहमद, श्रीयांश जैन आदेश कुमार आदि शामिल रहे।

हवन यज्ञ व भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

सरसावा: ब्रह्मा लीन बाबा बंशीवाले के आशीर्वाद से श्री बनखंडी महादेव मंदिर प्रागंण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम दिया गया। इस मौके पर हवन एवं विशाल भंडारा व्यास पूजा की गई।

रविवार को कथा विश्राम पर धर्म लाभ के लिए आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर ज्ञानामृत पान किया। कथा व्यास आचार्य रजनीश जी ने अंतिम दिन सुदामा एवं श्री कृष्ण की मित्रता का वर्णन सुनाया कि जीवन में मित्रता में बड़े-छोटे का भाव एवं भेदभाव का भाव नहीं होना चाहिए। मित्रता का भाव एक समान होता है। द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण की तरह जैसा उन्होंने श्रीसुदामा के साथ मित्रता का व्यवहार निभाया।

दोपहर के समय विशाल भंडारे मे श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्षेत्र व देहात के लोगो ने भागीदारी अपनाई। इस मौके पर मुख्य यजमान व कथा कमेटी के अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा, अरविद भाटला, चौ. अशोक, तरसेम राज ,बृजभूषण बंसल, अशोक धीमान, कृष्ण गोपाल गुंबर, शिव शर्मा, दिनेश गुप्ता, देशबंधु शर्मा, नेहा राणा, रुचि यादव, राजेश कश्यप, सचिन सैनी, श्रवण खापरा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.