शूटिग में जुहैर ने रामपुर का नाम किया रोशन

रामपुर शहर के जुहैर खान ने रामपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने पटियाला पंजाब में आयोजित 64वीं नेशनल ट्रैप शूटिग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस सफलता से शहर के मुहल्ला पीपल टोला थाना निवासी आढ़ती आशिक अली खां का परिवार गदगद है।