Move to Jagran APP

पानी को तरसे लोग, जलकल अभियंता को घेरा

रामपुर : ज्वालानगर में तीन दिनों से पेयजल सप्लाई ठप है। इससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 10:23 PM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 10:23 PM (IST)
पानी को तरसे लोग, जलकल अभियंता को घेरा
पानी को तरसे लोग, जलकल अभियंता को घेरा

रामपुर : ज्वालानगर में तीन दिनों से पेयजल सप्लाई ठप है। इससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। अधिकारी भी क्षेत्रवासियों की परेशानी को समझते हुए मंगलवार को सुबह ही मौके पर पहुंचे।

loksabha election banner

इस दौरान गुस्साए लोगों ने कार्यवाहक जलकल अभियंता लक्ष्मण ¨सह का घेराव कर लिया और पेयजल सप्लाई ठप होने पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। उन्होने गुस्साए लोगों को उन्होंने शांत किया और बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई ठप होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। पेयजल सप्लाई को ठीक कराने के लिए वे प्रयासरत हैं। मगर आर्थिक परेशानी सामने आ रही है। मोटरों को ठीक कराने वाले ठेकेदार का लगभग तीन लाख रुपये तक का पेमेंट नहीं हो सका है, जिससे वे भी काम करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए उनकी कई बार खुशामद करता हूं। वे कहते हैं कि हमारा पहले ही काफी रुपयों का पेमेंट नहीं हो सका है, जिसके कारण मैं अपने कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं दे पा रहा हूं। अब हमसे काम नहीं होगा। कई बार कहने के बाद वे हमारे काम करने के लिए तैयार होते हैं। इससे काम में देरी आ रही है। एकाउंट सेक्शन के द्वारा मोटर ठीक करने वालों का अगर पूरा पैमेंट हो जाए तो वे भी पूरी लगन से काम करने को तैयार हो जाएंगे। ज्वालानगर पानी की टंकी को भरने के लिए दो टयूबवेल लगे हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था। मगर बो¨रग से निकालते समय इनकी मोटर फंस गई थी। जिसे यहां के कर्मचारियों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल सकी। यहां के कर्मचारियों के पास इसे निकालने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं हैं। इस पर मेरठ से मोटर निकालने के लिए कर्मचारियों से संपर्क किया, जो सोमवार को देर शाम तक आ गए। विभागीय व्यवस्था न बन पाने के बावजूद लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने पास से उन्हें 20 हजार रुपये का भुगतान कर सोमवार की रात में ही काम शुरू करवा दिया गया। पूरी रात काम चला तब जाकर सुबह तक ज्वालानगर में पानी की टंकी के नीचे बने नलकूप और राम मनोहर लोहिया पार्क में बने टयूबवेल की फंसी मोटरों को निकलवाया गया है। राम मनोहर लोहिया पार्क में बने टयूबवेल के लिए दूसरी मोटर मंगवा दी है। मोटर लगाने का काम कराया जा रहा है। इस पर लोग शांत हो गए। टंकी के टयूबवेल की मरम्मत का अधिकारियों ने लिया जायजा

रामपुर : ज्वालानगर में पानी की टंकी को भरने के दोनों टयूबवेल खराब होने के कारण कई कालोनियों की रविवार से पेयजल सप्लाई ठप थी। जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया। टयूबवेल ठीक कराने के लिए दो दिन से रोजना लोग प्रदर्शन और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे रहे हैं। इस पर एसडीएम बी प्रसाद ने भी मंगलवार की सुबह मौके पर जाकर मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राम मनोहर लोहिया पार्क स्थित टयूबवेल पर मौजूद कार्यवाहक जलकल अभियंता लक्ष्मण ¨सह से टयूबवेल ठीक कराने के बारे में जानकारी हासिल की

और शीघ्र मरम्मत कार्य पूरे कराकर सप्लाई शुरू कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका ने रखवाए पानी के टैंकर

जागरण संवाददाता, रामपुर : ज्वालानगर में रविवार से पेयजल सप्लाई ठप है। इस टंकी को भरने के लिए लगे दोनों टयूबवेल खराब हो गए हैं, जिसे ठीक करने का काम चल रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को तीसरे दिन भी पानी न मिलने से काफी दिक्कत हुई। लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पालिका की और से मंगलवार को ज्वालानगर रफत कालोनी में कई स्थानों पर पानी के टैंकर भरवाकर लगवाए गए। जिस पर पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही।

रमजान माह के दौरान ज्वालानगर में पेयजल सप्लाई ठप होने पर रोजेदारों को गर्मी में पानी की परेशानी न हो इसके लिए नगर पालिका की ओर से मुस्लिम आबादी के पास कई स्थानों पर पानी के टैंकर भरवाकर लगवाए गए। टैंकर पहुंचते ही लोग अपनी बाल्टियां लेकर टैंकर के पास पहुंच गए। कुछ ही देर में लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। इस दौरान लोगों को काफी देर लाइन में लगना पड़ा। सभी ने अपनी बारी आने पर एक-एक कर बाल्टी भरी और घर पर रखकर आए और दूसरी बाल्टी के लिए फिर से लाइन में खड़े हो गए। यह सिलसिला पूरे दिन चला। नगर पालिका के टैंकर पर शाम तक पानी भरने वालों की भीड़ लगी रही। पेयजल सप्लाई ठीक कराने को सौंपे ज्ञापन

रामपुर : ज्वालानगर में पेयजल समस्या दूर कराने के लिए मंगलवार को भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समस्या दूर कराने की मांग की।

नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि ज्वालानगर में पानी की टंकी के नीचे बना टूयबवूल पिछले 15 दिनों से खराब था, जिसके ठीक न होने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इससे लोग काफी परेशान थे। रविवार को दूसरा टूयबवेल भी खराब हो गया। इससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। अधिकतर लोगों के घरों में लगे

हैंडपंप खराब हो चुके हैं। इनमें कुछ लोग कई दिनों से हैंडपंप ठीक कराने के लिए मिस्त्री के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मिस्त्री हाथ नहीं आ पा रहे। इससे लोग बाल्टी लेकर आस-पड़ोस से पानी भरकर ला रहे हैं, जिससे काफी

परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी में लोगों की समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाए। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना, मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र सक्सेना, नगर मंत्री एवं पूर्व सभासद दिनेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्वालानगर में पेयजल समस्या दूर कराने को मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक पंडित शिवम कौशिक ने कहा कि ज्वालानगर में एक टयूबवेल खराब होने से पिछले 15 दिनों से पानी का प्रेशर न आने से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। रविवार को दूसरी मोटर खराब होने से पेयजल सप्लाई ठप है। शीघ्र समस्या दूर कराने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सौरभ भारद्वाज, सोनू शर्मा, अवधेश सिन्हा, आलोक राठौर, विशेष सैनी, गौरव सैनी, मनीष, हर्षित रस्तोगी, जितेंद्र यादव, मनोज राजपूत, राजेंद्र सैनी, विकास शर्मा, निशांत यादव, अजीत ¨सह, अहमद अली, मनीष कुमार शाह आदि मौजूद रहे। एक टयूबवेल ठीक हुआ

रामपुर : कार्यवाहक जलकल अभियंता लक्ष्मण ¨सह ने बताया कि ज्वालानगर में पानी की टंकी को भरने वाले दो टयूबवेल में से राम मनोहर लोहिया पार्क में लगा टयूबवेल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे तक ठीक हो गया, जिससे पेयजलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ज्वालानगर में पानी की टंकी के नीचे बने टयूबवेल की मोटर तो निकल गई है। मगर इसमें कुछ दिक्कत हैं, इसे वर्कशाप भेजा जाएगा, जल्द ही इसे भी ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.