Move to Jagran APP

दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री योगी

दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रही प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 10:26 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 10:26 PM (IST)
दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री योगी
दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री योगी

रामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार नौजवानों के भविष्य को लेकर चितित है। किसी को उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार जल्द ही दो लाख सरकारी नौकरियां निकालने जा रही हैं। यह नौकरियां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार मिलेगी। युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आर्थिक रूप से प्रदेश को मजबूत करने के लिए निवेश कराया जा रहा है। अभी तक दो लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है। इसके जरिए 20 लाख नौजवानों को रोजगार भी मिला है। शिक्षा को लेकर भी सरकार काम कर रही है। स्कूल चलो अभियान में हर गरीब बच्चे को स्कूल भेजा जा रहा है। ढाई साल में 50 लाख बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया है। इन बच्चों को मुफ्त यूनिफार्म, बैग, किताबें, जूते, मौजे, स्वेटर आदि दिए जा रहे हैं। इसके पीछे भाजपा सरकार का मकसद गरीब बच्चों को शिक्षित बनाना है। गरीब का बच्चा जब अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगा तो वह भी अपनी प्रतिभा और अपनी ऊर्जा का लाभ देश को देकर विकास की योजनाओं में अपना योगदान देगा। सरकार अपनी सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के चला रही है। सपा-बसपा सरकार में गरीबों को नहीं मिला था राशन

loksabha election banner

रामपुर : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। इसी प्रदेश में बसपा और सपा की सरकारें हुआ करती थीं। तब गरीबों को राशन नहीं मिलता था। लोग परेशान होते थे। आज हमने ई-पॉश मशीनें दे दी है, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता आई है। आज हर गरीब को यह सुविधा है कि वह किसी भी दुकान पर जाकर खाद्यान्न ले सकता है और हर गरीब को खाद्यान्न की सुरक्षा की गारंटी मिल रही है। उज्जवला योजना के तहत गरीब को निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उठवाए हाथ

रामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा ने जिले के भाजपाइयों में जोश भर दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद भीड़ से भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में हाथ भी उठवाए। कहा कि भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। रामपुर को उसकी पहचान दिलाने के लिए यह आवश्यक है कि यहां से चुना गया प्रतिनिधि वास्तव में जनता के बीच का व्यक्ति हो। जिसे एक सामान्य व्यक्ति से हाथ मिलाने या बात करने से भी परहेज हो तो उसे सार्वजनिक जीवन में नहीं आना चाहिए। हमारा प्रत्याशी आपके बीच का है। इसके बाद योगी ने सीधे जनता से संवाद किया। कहा, भाईयों बहनों क्या आप भारत भूषण गुप्ता को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं? जहां तक मेरी आवाज जा रही है, लोग हाथ उठाकर अपना समर्थन व्यक्त करें। क्या वे सहमत हैं? योगी के इतना पूछने पर लोग हाथ उठाकर हामी भरते हैं। इसके बाद योगी ने भीड़ से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग 21 अक्टूबर को भारत भूषण गुप्ता को वोट देकर भारी मतों से जिताएं। सुरक्षा को रहे कड़े बंदोबस्त

रामपुर : मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। इसके लिए शाहबाद रोड पर चार पहिया वाहनों के लिए ट्रैफिक वनवे कर दिया गया। जगह-जगह रास्तों और चौराहों पर पुलिस तैनात रही। जनसभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही। जनसभा स्थल के अंदर और बाहर पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात रहे। जिले के सभी थानों के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस फोर्स आई थी। जनसभा के अंदर जाने से पहले सभी को मैटल डिटेक्टर से होकर गुजारा गया। जनसभा स्थल पर सादे कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात रहे। हेलीपेड पर उद्यमियों ने फूल देकर किया स्वागत

रामपुर : मुख्यमंत्री का यहां आगमन का कार्यक्रम 1.45 बजे का था। वह निर्धारित समय पर पहुंचे। जनसभा स्थल के पास ही हेलीपेड बनाया गया था, जहां हैलीकाप्टर से उतरने के बाद भाजपा नेताओं के अलावा शहर के उद्यमियों ने भी उनका फूल देकर स्वागत किया। इनमें मैंथा उद्यमी लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विष्णु कपूर, रमेश अग्रवाल आदि शामिल थे। इसके अलावा हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, पंजाबनगर मंडल प्रभारी प्रेमपाल सिंह सैनी, महासिंह राजपूत, अवतार सिंह, निर्मल सिंह, अनुज सक्सेना, मदन चौहान, कुलवंत औलख, संतोष खेरा आदि शामिल रहे। भाजपाइयों ने तोहफे देकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान

रामपुर : भाजपाइयों ने मंच पर आए मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने उन्हें रामपुर में बनने वाला वायलिन भेंट किया। पूर्व विधायक बीना भारद्वाज ने भी पीतल की गाय की मूर्ति उपहार स्वरूप दी। विधायक राजबाला ने गीता भेंट की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.