रामपुर : कांग्रेस नेता आसिम खां ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का रामपुर आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी सरकार के मंत्री जब रामपुर की गरीब जनता पर •ाुल्म कर रहे थे और सरकारी चाबुक से खाल उधेड़ रहे थे। सम्मानित लोगों पर बलात्कार के मुकदमे लिखा रहे थे और हड्डी से मींग निकाल लेने तक की धमकी दे रहे थे। उस वक्त रामपुर की जनता की गुहार सुनने से हाथ जोड़कर इन्कार करने वाले आज रामपुर क्या मुंह लेकर आ रहे हैं। वे भी एक ऐसे अपराधी के लिए जिस पर अनेक मुकदमे दर्ज हैं और न जाने अभी कितने दर्ज होना बाकी हैं।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप