Move to Jagran APP

संपूर्ण समाधान दिवस में आईं शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी

मिलक (रामपुर) जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 11:41 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 11:41 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी

मिलक (रामपुर) : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें। वह तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में बोल रहे थे।

loksabha election banner

इस दौरान राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की नौ, विकास विभाग की छह और अन्य विभागों की 21 शिकायतों समेत कुल 48 शिकायतें आईं। छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। छह शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें बनाकर मौके पर भेजी गई। नगर के मुहल्ला शाहूजी नगर के निवासियों ने डीएम से सड़क के बीच खड़े विद्युत पोल हटवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा बिजली के पोल सड़क के बीच में लगा दिए गए हैं, जिनसे अक्सर हादसे हो रहे हैं। अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने एक्सईएन नरेश कुमार को तत्काल विद्युत पोल हटवाने के आदेश दिए। निस्वी निवासी महिपाल ने गांव के तालाब पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर वहां पर मकान निर्माण कराने का आरोप लगाया। खाता कला निवासी तारा देवी ने विद्युत मीटर बदलवाने, रौरा कला निवासी निसार अहमद ने ठेकेदार पर मजदूरी के पैसे न देने, खमरिया गांव निवासी पोथीराम ने खतौनी में नामदर्ज कराने, बृजपुर निवासी मीरा देवी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना दिलाने की मांग की। हरसूनगला निवासी जोगेंद्र सिंह ने कोटा डीलर पर राशन हड़पने, जालिफ नगला निवासी मोहर सिंह ने कोटा डीलर पर राशन वितरण न करने, पजावा निवासी सुभाष बाबू ने गांव में बनाए गए शौचालय में धांधली का आरोप लगाते हुए उनकी जांच करने की मांग की। धमोरा निवासी नजराती ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद रंजिशन सूची से नाम हटाने का आरोप लगाते हुए आवास दिलाने, चैनपुर निवासी ²ष्टिहीन शिवदयाल ने अपनी पुत्री और दामाद से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा दिलाने, रहपुरा निवासी जसोदा देवी ने राशन कार्ड काट दिए जाने और नए राशनकार्ड बनाए जाने की मांग की। भौनकपुर निवासी सुखदेव ने ठेकेदार पर मजदूरी न देने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मजदूरी दिलाने, क्योरार गांव निवासी राकेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगों के नाम शामिल किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने, धर्मपुरा निवासी भीमसेन ने विद्युत मीटर खराब होने के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा उसे नहीं बदलवाने, चंद्रपुरा निवासी सुरेश कुमार ने अपने नाम से बिजली विभाग के द्वारा दो कनेक्शन जारी किए जाने और विद्युत कनेक्शन को काटे जाने की मांग की। तिराह गांव निवासी गुड़िया ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, जमापुर निवासी अजय पाल ने गांव स्थित सरकारी आवास पर तालाब पर दबंगों के द्वारा कब्जा करने और उसे हटवाने, नरखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र देव ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। धर्मपुरा गांव निवासी पूरनलाल, सरफराज अली और जुल्फिकार ने ग्राम प्रधान पर अपने कार्यकाल में विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया और उसकी जांच कराने का आग्रह किया। हिदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी विपिन लहरी ने मुहल्ले के तालाब पर दबंग व्यक्तियों के द्वारा पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाया। तालाब की नपत कर कब्जा हटवाने, ग्राम तिराह निवासी मोतीराम, महेश बाबू, परमानंद, भगवान दास ने गांव में शौचालय निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा। बताया कि गांव में पुराने शौचालय को नवनिर्मित दिखाकर धनराशि निकाली गई। पजावा गांव निवासी मुहम्मद हाशिम ने ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के नाम पर एक हजार रुपये ठगने के बाद भी आवास नहीं दिलाने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी, डीडीओ कमलेश सचान, एसडीएम मनोज कुमार सागर, अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह और कोतवाल अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। स्वार में आईं 30 शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में 30 शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम ने एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौप दिया।

मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम यमुनाधर चौहान की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, बिजली, पुलिस, स्वास्थ्य, विकास, पूर्ति विभाग से संबंधित 30 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को समयावधि के अंदर निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया। खितमत ए आवाम युवा समिति के साजिद अली ने ग्राम नरपतनगर दूंदावाला में सड़क व नाली के निर्माण कराने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। इस अवसर पर तहसीलदार नरेन्द्र कुमार, कोतवाल रुम सिंह बघेल, मिलक खानम थानाध्यक्ष प्रिस शर्मा, एडीओ पंचायत वेद प्रकाश शर्मा, लियाकत अली, एसडीओ अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.