Move to Jagran APP

तहसील कर्मचारियों एवं लेखपालों को दिलाई संविधान की शपथ

कालेजों में मनाई डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 11:06 PM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 11:06 PM (IST)
तहसील कर्मचारियों एवं लेखपालों को दिलाई संविधान की शपथ
तहसील कर्मचारियों एवं लेखपालों को दिलाई संविधान की शपथ

जागरण संवाददाता, मिलक : तहसील परिसर में शासनादेश के अनुसार उपजिलाधिकारी डॉ. ज्योति गौतम ने संविधान दिवस पर तहसीलदार वीके शुक्ल और नायब तहसीलदार अर्चि गुप्ता के साथ तहसील सभागार में कार्यरत सभी कर्मचारियों व लेखपालों को संविधान की शपथ दिलायी। एसडीएम ने सभी को संविधान के अनुरूप सत्यता के साथ कार्य करने का पाठ पढ़ाया। राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र उपाध्याय, ऋचा सक्सेना, नत्थू सिंह गंगवार, अजयपाल, राजेन्द्र गंगवार, मोहम्मद आरिश, अंकुर यादव, राकेश चौहान, मोहम्मद आशिम, कुमारी रिकू रानी, अनिल कुमार, सौरभ आदि लेखपाल और कर्मचारी उपस्थित रहे। पालिका परिषद में मंगलवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष केतकी देवी ने कार्यालय के समस्त कर्मचारी और सभासदों को संविधान की शपथ दिलाई। सोमेश्वर कुमार, तेजपाल सिंह, भूकन लाल, सुरेंद्र पाल, इकरार हुसैन, नसीब खान, सुधा देवी, सोमपाल गोस्वामी, लालता प्रसाद, गौरव कुमार, सुरेश कुमार, आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नगर के बिलासपुर मार्ग पर स्थित डॉ. राम बहादुर सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज में संविधान दिवस के रूप में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अनिल गंगवार ने बाबा साहब के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संविधान तथा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, मनोज मिश्रा, शिवम गुप्ता, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, परमजीत कौर, गौरव शर्मा, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, सतेंद्र कुमार, विनय कुमार, देवेंद्र कुमार, राम नारायण पांडे आदि अध्यापक मौजूद रहे। हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया। कालेज प्रबंधक मनोज पांडे और प्रधानाचार्य रीना दुबे ने संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, लघु नाटिका प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने संविधान पालन की शपथ ली। कोऑर्डिनेटर एलआर कुशवाहा, सपना शर्मा, मनीष चंद्र आर्य, मोहम्मद शैराव, अर्शी खान, महेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

prime article banner

टांडा : ग्लोबल कालेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों को पुरस्कृत किया। डॉ. योगेश चौहान, अजय, महिमा चौहान, राजवीर सिंह, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. दिनेश चौहान, प्राचार्य डॉ. शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर महाराजा पृथ्वीराज चौहान कालेज में छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई। सुरेश सिंह चौहान, डॉ. जुल्फिकार अली, मदन पाल सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, डॉ. विष्णु दत्त शर्मा, साजिद अली अंसारी, हरिओम, जुबैर अली, एसवी यादव, जितेंद्र सिंह, रामेश्वर सैनी, हर्षिता शुक्ला, राशिद, प्रदीप कुमार, नेमपाल सिंह, सरिता, विपिन, अरविद कुमार सक्सेना, प्रोषोत्तम सिंह, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

शाहबाद : संविधान दिवस के मौके पर तहसील सभागार में एसडीएम प्रवीण वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है। इस दौरान सभी लोगों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। राजकीय इंटर कालेज शाहबाद में कार्यवाहक प्रधानाचार्य नजमत अली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बी लाल ने शपथ दिलाई।

स्वार : मंगलवार को संविधान दिवस नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। पालिका परिषद में नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरु युवती मंडल ने संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने डां. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हमें बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए। देश को चलाने के लिए कानून व्यवस्था जरुरी है। जिला युवा समन्यक माहे आलम, पालिका लिपिक महताब खां, बार अध्यक्ष गुरनाम सिंह संधू, पंकज जोशी, अथर फईम, दिलीप अरोरा, सौरभ कुमार, सुरेश आर्य, अमीर अहमद, सुमन कुमारी, आशिफा, मोनू सिंह, रिजवान अली, अमरीन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.