Move to Jagran APP

कस्बों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती

कस्बों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 10:43 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 10:43 PM (IST)
कस्बों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती
कस्बों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को तहसील भवन में श्री गुरुनानक इंटर कालेज, श्री गुरुनानक कन्या इंटर कालेज, डीएवी कन्या इंटर कालेज, महर्षि दयानंद इंटर कालेज, एसडीएस स्कूल समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एकत्र हुए। इसके पश्चात यहां से रन फार यूनिटी का आयोजन किया। अधिकारियों समेत छात्र-छात्राएं केमरी मार्ग से होकर केमरी पहुंचे। इसके पश्चात पुन: तहसील भवन पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पहले उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, खंड शिक्षाधिकारी विजय कुमार, राहुल भारद्वाज, ओमप्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आरएएन पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, सर्व संस्कृति स्कूल, न्यूऐज पब्लिक स्कूल, जीएनडी पब्लिक स्कूल, मिल्टन एकेडमी, डीएवी इंटर कालेज, किड्जी स्कूल, श्री गुरुनानक इंटर कालेज आदि में जयंती मनाई। सीएमएस पब्लिक स्कूल में यूनिटी डे मनाया गया। बच्चों ने अलग-अलग धर्म की ड्रेस धारणकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आरीश, फैसल, अमान, हरन, फैजान, गुलनाज, रिया, पारस, श्वेता, करन, शुऐब, रणवीर, हरदीप, लवनीत, मुर्शरफ, अजहर, सिमरन आदि छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। प्रबंधक मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्य नीलोफर ने बच्चों को उनके बारे में जानकारी दी। दूसरी ओर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ब्रह्मादत्त सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल एवं गांव कोठा जागीर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जयंती मनाई। इस अवसर पर उमेश राठौर, ममता सक्सेना, रवनीत कौर, रिकी मित्तल, दिनेश बाबू आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

शाहबाद : राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय अखंडता के रूप में उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। एसडीएम प्रवीण वर्मा ने रन फार यूनिटी के लिए छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम स्वयं भी रन फार यूनिटी की रेस में दौड़े। बाद में एसडीएम ने दौड़ में प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय आए छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत शाहबाद में अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिद एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उनका जन्मदिन मनाया। राजकीय इंटर कालेज राजकीय बालिका इंटर कालेज, राम रतन सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज जाहिदपुर तथा अन्य स्थानों पर धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया। तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नगर संकुल अधिकारी अजीम खान, सुनीत कुमार, सिपाही लाल, रेनू चंद्रा, राहुल कुमार आदि ने सहयोग किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरदुआरी सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। राजकीय इंटर कालेज शाहबाद में उनके जन्मदिन पर प्रधानाचार्य डॉ. इदरीस अहमद के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाई गई।

टांडा : बादली स्थित तहसीलदार आवास से रन फार यूनिटी में दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमार्ग से होकर बादली पुल पहुंची। रास्ते में शिक्षक व छात्र-राष्ट्रीय एकता बनी रहे।इसके बाद दौड़ वापस सदर बाजार होकर आवास पर समाप्त हुई। नेतृत्व तहसीलदार रणविजय सिंह कर रहे थे। कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। ईओ राजेश सिंह राणा, पालिका के नोडल अधिकारी धनीराम, शिक्षक मोहम्मद अतीक, हिमदीप सिंह, सईदुज्जफर रहमानी, राजवीर सिंह, अब्दुल रऊफ, कानूनगो ब्रिजेश शर्मा, तथा लेखपाल आदि शामिल रहे।

मिलक : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर स्थित एसआरएम इंटर कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। प्रबंधक अक्षत सिघल, संस्थापक संजय सिघल और प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कार्यक्रम में देशभक्ति नाटक का मंचन किया।प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा ने उनके बारे में छात्रों को जानकारी दी। कपिल पांडे, सुखनंदन, सुरेंद्र कुमार, शिल्पी पांडे, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे। बिलासपुर मार्ग स्थित डॉ. राम बहादुर सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रबंधक इंजीनियर अनिल गंगवार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, ओमेंद्र पाल, मनोज मिश्रा, शुभम गुप्ता, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, परमजीत कौर, गौरव शर्मा, मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह और सह प्रबंधक बाबू राम गंगवार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्चन किया। प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा, लेखा निरीक्षक डॉ राजकुमार महेश्वरी, राजीव सक्सेना कड़क, चंद्रकेश, रामनरेश पांडे, महिमा शंकर पांडे, विश्व दीपक शर्मा, नरेंद्र गंगवार, आशीष अग्रवाल, भूपेंद्र गंगवार, प्रेमशंकर, सत्य प्रकाश, आभा शर्मा, ढकन लाल आदि मौजूद रहे। परम गांव स्थित रीता पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रबंधिका लकी गंगवार और संस्थापक धर्मपाल सिंह ने उनकी जयंती मनाई। प्रधानाचार्य भानु प्रताप गंगवार ने उनके बारे में जानकारी दी। मुहल्ला नसीराबाद स्थित प्रकाश इंटर कालेज में संस्थापक डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा और प्रबंधिका शशिकांत शर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य मनीराम मौर्य, सुरेश कुमार, विपिन कुमार, सुरेंद्र पाल, कुमारी रंजना, पूजा कुमारी आदि मौजूद रहे।रन फार यूनिटी के लिए दौड़ लगाई गई। दौड़ को उपजिलाधिकारी डॉ. ज्योति गौतम ने हरी झंडी दिखाकर अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों ने एकता के लिए दौड़ लगाई। दौड़ जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर, रेशम प्यारी आदर्श बालिका इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। प्राथमिक विद्यालय बेहटा में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। गीता देवी, सुनीता गंगवार, आदित्य शर्मा, नीरज शर्मा, साजिद हुसैन, रूपरानी गंगवार, प्रिया गंगवार, पुष्पा देवी आदि अध्यापक मौजूद रहे।

स्वार : पटेल जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने तहसील कर्मियों के साथ दौड़ लगाने के साथ ही परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कोतवाली परिसर में लौह पुरुष के चित्र पर सीओ विद्या किशोर शर्मा ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सीओ ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्य एवं सत्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। कोतवाल सतेन्द्र कुमार, एलआईयू प्रभारी महेश चंद्र शर्मा समेत राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बिना पटेल जी के चित्र के मनाई जयंती

बिलासपुर : तहसील भवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र के बिना ही जयंती मना ली गई। मामला चर्चा का विषय बना है। गुरुवार को तहसील भवन में जयंती के उपलक्ष्य में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में जयंती के बारे में बच्चों को अधिकारियों समेत अन्य शिक्षकों ने जानकारी दी। यह सब कार्यक्रम उनके चित्र के बिना ही हो गए। जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार के मुताबिक माल्यार्पण का कार्यक्रम नहीं था। उक्त कार्यक्रम केवल रन फार यूनिटी का ही था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.