Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur Crime News: मंदिर निर्माण विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    रामपुर के मिलक क्षेत्र में एक मंदिर के निर्माण को लेकर हुए मामूली विवाद में 55 वर्षीय राम सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राम सिंह का पड़ोसी रामचरन से मंदिर की सीढ़ियों के निर्माण को लेकर विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Rampur News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: मामूली विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने युवती सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    मिलक क्षेत्र के क्योरार गांव में आबादी के बीच एक मंदिर है। मंदिर की सीढ़ियों के निर्माण को लेकर 55 वर्षीय राम सिंह का पड़ोसी रामचरन से विवाद चल रहा था।

    बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे राम सिंह मंदिर में साफ सफाई करने पहुंचे थे। मंदिर के अंदर पड़ोसी रामचरन सो रहा था। फर्श की धुलाई करते समय रामचरन पर पानी गिर गया। जिसको लेकर राम सिंह और राम चरन के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच राम चरन के दोनों पुत्र रामरक्षपाल, राजकुमार और पुत्री विश्वंभरी वहां आ पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पर स्वजन पहुंचे मंदिर

    आरोप है कि उन तीनों ने राम सिंह के साथ मारपीट की। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजन मंदिर पर पहुंचे। उनकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    सीओ राजवीर सिंह परिहार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर दोनों भाई और बहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़ेंः युवक संग छोले भटूरे खा रहे थी युवती, तभी पहुंचा भाई और दुकान पर मच गया घमासान; प्रेमी की लगाई जमकर पिटाई

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri Accident: रक्षाबंधन मनाने बिहार जा रहा था परिवार, कार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई, अधिवक्ता की मौत